सर्दियों में तुरंत स्टार्ट होगी कार, अपनाएं ये टिप्स
07:42 AM Oct 30, 2024 IST | Aastha Paswan
सर्दियों में कार स्टार्ट करने में प्रॉब्लम होती है.
यह उन कारों में ज्यादा होता है जिनकी समय पर मेंटेनेंस नहीं होती.
जानते हैं इस समस्या से निपटने के कुछ आसान ट्रिक…
ठंड के कारण फ्यूल पंप में पानी जमा हो जाता है.
ऐसे में यदि फ्यूल टैंक फुल रखा जाए तो गाड़ी बीच में कभी बंद नहीं होगी.
बैटरी परफॉरमेंस कम होने से भी स्टार्टिंग में समस्या आती है.
बैटरी के टर्मिनल्स में गंदगी जमने से भी कार स्टार्ट नहीं होती.
इंजन ऑयल चेंज होने पर भी स्टार्टिंग में परेशानी होती है.
इंजन ऑयल के लेवल को हमेशा मेंटेन रखें.
Advertisement
Advertisement