Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केन्द्र सरकार के द्वारा पेष बजट जुमलेबाजी एवं झूठ को छुपाने वाला बजट है : राजद

लाख सलाना आय वाले एवं पांच एकड़ भूमि वाले को गरीब माना है तो पांच लाख आय की सीमा में जो छूट दी गई है वह कम से कम 08 लाख होनी चाहिए।

08:41 PM Feb 01, 2019 IST | Desk Team

लाख सलाना आय वाले एवं पांच एकड़ भूमि वाले को गरीब माना है तो पांच लाख आय की सीमा में जो छूट दी गई है वह कम से कम 08 लाख होनी चाहिए।

पटना : राजद विधायक सह प्रदेष प्रवक्ता डाॅ0 रामानुज प्रसाद, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाई अरूण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेष सचिव उपेन्द्र चन्द्रवंषी ने एक संयुक्त पे्रस बयान जारी कर केन्द्र सरकार के द्वारा पेष की गई अंतरिम बजट को जिस प्रकार पेष करके अपनी पीठ थपथपा रही है वह कुछ नहीं बल्कि पूर्व में किये गये जुमलेबाजी एवं किये गये कारनामों को ढकने, जनता एवं किसानों के आंखों में धूल झोकने वाला यह अन्तरिम बजट है न कि आम बजट।

इस बजट से न आम मध्यम वर्गीय परिवार को फायदा है न ही गरीब परिवार को फायदा और न ही किसान को फायदा है सिर्फ इन वर्ग के लोगों को सरकार लाॅलीपोप दिखाने का काम कर रही है। सरकार ने आयकर में जो पांच लाख स्लैब का छूट की घोषणा की है वह उनके पूर्व में जो गरीबी रेखा के लिए नीति निर्धारण किया गया है उससे बहुत कम है। सरकार ने 8 लाख सलाना आय वाले एवं पांच एकड़ भूमि वाले को गरीब माना है तो पांच लाख आय की सीमा में जो छूट दी गई है वह कम से कम 08 लाख होनी चाहिए।

वहीं सरकार ने किसानों को जो 06 हजार रूपया सलाना देने की बात कही है यह समझ से परे है। किसान की किसानी किस प्रकार से दुरूस्त हो, किसान जो प्याज को रोड पर फेक रहे हैं, गोभी एवं अन्य सब्जियों को किसान सड़क पर फेक रहे हैं उसे किस प्रकार बाजार उपलब्ध करायी जाए और किसानों की फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो, सरकार ने उस पर कोई काम नहीं किया है। क्या 06 हजार रूपये सलाना से उनका परिवार चलेगा। किसान के किसानी में सुधार हेतु सरकार ने कुछ नहीं किया है। कुल मिलाकर कहा जाय तो यह बजट सब्जबाग दिखाने वाला झूठा बजट है।

Advertisement
Advertisement
Next Article