For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों पर फिर मेहरबान हुई केंद्र सरकार! अब इस नई योजना को दी मंजूरी

03:41 PM Jul 16, 2025 IST | Amit Kumar
किसानों पर फिर मेहरबान हुई केंद्र सरकार  अब इस नई योजना को दी मंजूरी
किसानों

मोदी सरकार ने किसानों  को बड़ी सौगात दी है. सरकार की तरफ से  नई योजना 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को हरी झंडी दे दी है. इस योजना के तहत हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और 100 जिलों में कृषि सुधार के काम किए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के ज़रिए, खेती की उत्पादकता बढ़ाई जाएगी, फसलों में विविधता को बढ़ावा मिलेगा, टिकाऊ खेती के तरीकों को अपनाया जाएगा, फसल कटाई के बाद भंडारण की सुविधा बेहतर होगी, सिंचाई प्रणाली को मज़बूत किया जाएगा और किसानों को ऋण आसानी से मिल सकेगा.

NLC इंडिया लिमिटेड को मिली खास छूट

कैबिनेट ने एक और अहम फैसला लेते हुए NLC इंडिया लिमिटेड को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSE) के लिए बने मौजूदा निवेश नियमों से विशेष छूट दी है. इस फैसले से NLC इंडिया लिमिटेड अब अपनी सहायक कंपनी NLC इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकेगी. यह कंपनी आगे चलकर विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करेगी.

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई

कैबिनेट बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को उनके सफल मिशन के लिए बधाई दी. मंत्री ने कहा कि ग्रुप कैप्टन का मिशन केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह भारत की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है.

इससे बच्चों और युवाओं में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे इस क्षेत्र को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होंगे. इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूती देगा और देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़ें-NCERT ने कक्षा 8 की इस किताब में किए अहम बदलाव, मुगलों को बताया…

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×