'चरित्र पर था शक...', पति ने किया खूनी वार, पत्नी के जांघ के आर-पार निकल गई तलवार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानने के बाद आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. यहां एक महिला पर उसके पति ने बीच सड़क पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है. इस दौरान तलवार महिला के जांघ में अटक गई है. वहीं घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम तलवार को सर्जरी के की मदद से निकालने का काम कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पीड़ित महिला की सपना जाधव के रूप में हुई है. बता दें, कि सपना पिछले छह महीने से अपने पति अमित जाधव से अलग रह रही थी. सपना घरों में खाना बनाने का काम करती है. वहीं परिजनों का कहना है कि अमित को सपना के चरित्र पर शक रहता है और इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर फोन पर कहासुनी होती रहती थी. शुक्रवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा देखा गया था.
तलवार से एक बाद एक किए कई हमले
इस दौरान शनिवार की सुबह जब सपना हेलीपैड कॉलोनी में अपने काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में अमित ने उसका रास्ता रोक लिया. ऐसे में पहले तो दोनों के बीच बहस हुई और फिर गुस्से में आकर अमित ने अपने पास रखी तलवार से सपना पर हमला कर दिया. ऐसे में एक के बाद एक हमला करने के दौरान तलवार सीधी सपना की बाईं जांघ में घुस गई और वहीं फंस गई. वहीं जब अमित इस तलवार को सपना की जांघ से निकाल नहीं पाया तो, मौका देख वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत धर दबोचा.
इस दौरान पुलिस ने सपना को तुरंत जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उसकी जांघ में फंसी तलवार को निकालने के लिए सर्जरी कर रही है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपी पति अमित जाधव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है, वहीं पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.