W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Chase Teaser: MS Dhoni की हुई फिल्मों में एंट्री, R Madhavan के साथ एक्शन करते आएंगे नजर

12:02 PM Sep 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
the chase teaser  ms dhoni की हुई फिल्मों में एंट्री  r madhavan के साथ एक्शन करते आएंगे नजर
The Chase Teaser
Advertisement

The Chase Teaser: रविवार की सुबह इससे ज़्यादा हैरान करने वाली नहीं हो सकती! 7 सितंबर को, आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे उन्होंने वासन बाला की फ़िल्म "द चेज़" का टीज़र बताया, और उसमें माधवन के साथ एमएस धोनी एक साथी टास्क फ़ोर्स अधिकारी के रूप में नज़र आ रहे थे। हालाँकि, माधवन ने यह नहीं बताया कि यह फ़िल्म है, सीरीज़ है या कुछ और, और इसकी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है।

धोनी के साथ इस टीज़र में नज़र आ रहे हैं आर. माधवन, जो अपने दमदार अभिनय और चैलेंजिंग रोल्स के लिए जाने जाते हैं। दोनों को साथ में देखना फैन्स के लिए डबल ट्रीट जैसा है। क्रिकेट के मैदान पर मास्टर चेज़र रहे धोनी अब स्क्रीन पर खतरनाक चेज़ करते दिखेंगे। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर #MSDhoni और #TheChase दोनों ही ट्रेंड कर रहे हैं

The Chase Teaser:

R Madhavan- MS Dhoni एक्शन करते आये नजर

टीज़र में, माधवन और धोनी टास्क फ़ोर्स ऑफिसर के रूप में 'एक मिशन' पर निकले 'दो लड़ाके' के रूप में नज़र आ रहे थे। वे वर्दी में नज़र आ रहे थे। क्लिप शेयर करते हुए, माधवन ने कैप्शन दिया, "एक मिशन। दो लड़ाके। सीट बेल्ट लगा लो - एक ज़बरदस्त और धमाकेदार पीछा शुरू। द चेज़ - टीज़र अब रिलीज़ हो गया है। वासन बाला द्वारा निर्देशित। जल्द आ रहा है।"

टीजर के आखिर में धोनी कहते हैं, “बात खत्म.” उसके बाद माधवन कहते हैं, “रात खत्म.” उसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, “Coming Soon”. यानी ये प्रोजेक्ट बहुत जल्द आने वाला है. टीजर शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, “एक मिशन. दो फाइटर्स. सीट बांध लो. एक वाइल्ड, विस्फोटक चेज शुरू होने वाला है.”

The Chase Teaser
The Chase Teaser

फैंस रिएक्शन आये सामने

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे दो फेवरेट आदमी एक फ्रेम में.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मैडी और माही. एक ऐसा कोलैब जिसकी उम्मीद नहीं थी. और इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं.” एक ने ये भी लिखा, “OMG माही और मैडी दोनों एक साथ. ये काफी रोमांचक है.” एक कमेंट ये भी दिखा, “मैडी सर. माही भाई. वॉओ कॉम्बो।

The Chase Teaser
The Chase Teaser

MS Dhoni- R Madhavan वर्कफ्रंट

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर भारत का नाम रोशन किया। जून 2025 में धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, जिससे वे दुनिया के चुनिंदा दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हो गए। अब उनका यह नया ऑन-स्क्रीन अवतार फैन्स के लिए किसी बोनस से कम नहीं है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म आप जैसा कोई में फातिमा सना शेख के साथ नजर आए थे और उन्हें उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली। आर. माधवन भी इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। द चेज़ के अलावा वे धुरंधर में भी नज़र आने वाले हैं, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे सितारे भी होंगे।

 

Also Read: Bigg Boss 19 Wild Card Entry: बिग बॉस 19′ में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, घरवालों को लगा झटका

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×