देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Small Kid Studying Funny Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देखे पाएंगे कि कैसे एक छोटा बच्चा टीचर (Small Kid Studying Funny Video) के पूछने पर मजेदार अंदाज में भाई की पोल खोलता है। मासूमियत के साथ जिस तरह से बच्चा बताता है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिसे देखने के बाद आप लोग भी अपनी हंसी (Small Kid Studying Funny Video)रोक नहीं पाएंगे और यही सोचेंगे कि अरे यह तो कभी हम भी किया करते थे। दरअसल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपने भाई की पोल पट्टी अपनी टीचर के सामने खोल देता है।
View this post on Instagram
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @navneetjha9916 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
वीडियो में आप देख पाएंगे कि बड़े मजे से जमीन पर बैठेकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें से 5 साल के बच्चे से जब टीचर ने ठेठ भाषा में पूछते हैं यह तुम्हारे जो भईया हैं ये काहे नहीं पढ़त? तो बड़ी मासूमियत और मजेदार अंदाज (Small Kid Studying Funny Video) में अपनी जगह पर खड़ा होकर बच्चा कहता है 'बताएं...ये फटबाल (फुटबॉल) खेलत करे..सच बताऊं..हां सच्ची...घूमतौ करै..' और जब टीचर पूछते हैं तुम क्या करते हो तो वह कहता है हम...हम रात में यहां दीदी संग पढ़त करे..दीदी संग..तान्या दीदी संग'।
मजेदार वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। जिसमें यूजर्स बच्चे के फुटबॉल को फुटबॉल कहने के अंदाज की ही तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'छोटे भाई ने भी औकात दिखा दी।' तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि, 'बचपन जिंदगी का वह हिस्सा है जिसे पूरी उम्र याद करके खुश रह सकते हैं।' आपको बताते चसे कि इस वीडियो (Small Kid Studying Funny Video) को अब तक 19 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग जमकर वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं। आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।