For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांवड़ मेले में किए कार्य के भुगतान को चक्कर काट रहे सफाई कर्मी

हरिद्वार शहर में विगत जुलाई माह में आयोजित हुए कांवड़ मेले में कुछ समय के लिए रखे गए करीब छह सौ सफाई कर्मचारियों को अभी तक किए गए कार्य का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान न मिलने से खफा आउटसोर्स सफाई कर्मियों ने नगर निगम पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।

06:19 PM Sep 13, 2022 IST | Ujjwal Jain

हरिद्वार शहर में विगत जुलाई माह में आयोजित हुए कांवड़ मेले में कुछ समय के लिए रखे गए करीब छह सौ सफाई कर्मचारियों को अभी तक किए गए कार्य का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान न मिलने से खफा आउटसोर्स सफाई कर्मियों ने नगर निगम पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।

कांवड़ मेले में किए कार्य के भुगतान को चक्कर काट रहे सफाई कर्मी
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः हरिद्वार शहर में विगत जुलाई माह में आयोजित हुए कांवड़ मेले में कुछ समय के लिए रखे गए करीब छह सौ सफाई कर्मचारियों को अभी तक किए गए कार्य का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान न मिलने से खफा आउटसोर्स सफाई कर्मियों ने नगर निगम पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।
Advertisement
बताते चलें कि कांवड़ मेले के दौरान जुलाई में सफाई व्यवस्था चाकचौंबद रखने के लिए करीब बीस दिन के लिए छह सौ सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गयी थी। लेकिन कांवड़ मेले को खत्म हुए एक महीने से ऊपर का समय खत्म हो चुका है। लेकिन कांवड़ मेले में आउटसोर्स पर रखे करीब छह सौ कर्मचारियों को अभी तक कार्य का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान की मांग का लेकर सफाई कर्मचारी नगर निगम परिसर में जमा हुए। आउटसोर्स कर्मी उषा बेदी, पूनम, बबीता, नीलम, मुनेश, दीपा, आंचल, भावना, बलजोरी, मोनिका, रिंकी, ब्रजेश, साहिल, राजकुमारी, बबलू और प्रभा ने कहा कि वह अपने किए गए कार्य का भुगतान को लेने कई बार आ चुके हैं, लेकिन अभी तक भी भुगतान नहीं हुआ है।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×