Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pahalgam Attack: मेहंदी का रंग छूटने से पहले विधवा बनी नई दुल्हन, हनीमून मनाने कश्मीर आए थे कपल

पहलगाम हमले में नवविवाहिता ने खोया अपना सुहाग

05:29 AM Apr 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya

पहलगाम हमले में नवविवाहिता ने खोया अपना सुहाग

हिमानी की शादी को केवल छह दिन हुए थे और वह अपने पति के साथ हनीमून मनाने पहलगाम गई थी। लेकिन आतंकी हमले में उनका सुहाग उजड़ गया। हाथ में चूड़ा और मेंहदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि उनके पति की मौत हो गई। यह घटना हिमानी के जीवन में एक गहरा घाव छोड़ गई। विनय की 13 अप्रैल को शादी थी। गांव में मातम का माहौल है।

लाल चुरा, दोनों हाथों में महेंदी, जिसका रंग भी नहीं उतरा था. हिमानी छह दिन पहले ही दुल्हन बनी थी और हनीमून मनाने पहलगाम पहुंची थी. लेकिन पहलगाम में उनका सबकुछ छीन गया। बीते दिन हुए आतंकी हमले में उनका सुहाग छिन गया. हिमानी के आंखों के सामने कुछ नरसंहार ने उनके पति को मार दिया। जिसकी तस्वीरें और यादें हिमानी के जहन में हमेशा हमेशा के लिए जीवंत रहेगा.

हिंदुओं को निशाना बनाया

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कल मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। हमले में हिंदुओं को निशाना बनाकर मारा गया। जिसमें हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी आतंकियों का शिकार बन गए. विनय करनाल शहर के रहने वाले थे। उनकी शादी महज 6 दिन पहले हिमानी से हुई थी। 2 दिन पहले ही उनकी रिसेप्शन पार्टी थी. सबसे अहम बात है कि हमले के बाद सबसे अधिक वायरल हो रही तस्वीर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमानी की है.

कोच्चि में थी उनकी पोस्टिंग

बता दें कि विनय महज 26 साल के थे, मौजूदा समय में कोच्चि में उनकी पोस्टिंग थी. विनय नरवाल को आतंकियों ने छाती, गले और उल्टी बाजू के पास गोलियां मारी थी और उनकी मौके पर ही जान चली गई थी.  इस घटना के बाद विनय के घर पर मीडिया पहुंची लेकिन परिवार की तरफ से किसी ने कोई बातचीत नहीं की है.

दो साल पहले नेवी ज्वाइन की थी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनय 2 साल पहले इंडियन नेवी ज्वाइन किए थे. 16 अप्रैल को परिवारवालों ने उनकी रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इसके बाद दोनों मियां बीबी 21 अप्रैल को पहलगाम हनीमून मनाने के लिए निकले थे. घटना के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के कुछ लोग श्रीनगर के लिए निकल गए हैं.

भेलपुरी खाने के दौरान मारी गोली

उधर,पहलगाम में हुई घटना के बाद विनय की पत्नी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि उसका पति भेलपुरी खा रहा था। इस दौरान आतंकियों को लगा कि वह मुसलमान नहीं है और उसे गोली मार दी। विनय के गांव भुसली के पंच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे गांव का एक लड़का नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात था। देर शाम पता चला कि आतंकी हमले में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विनय की 13 अप्रैल को शादी थी। गांव में मातम का माहौल है।

Pahalgam Attack: कश्मीर में फिर आतंक का कहर, PM मोदी ने सऊदी अरब दौरा किया रद्द, कहा- कोई नहीं बचेगा

Advertisement
Advertisement
Next Article