Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dominos के कर्मचारी की गंदी हरकत पर कंपनी को मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

11:48 AM Feb 17, 2024 IST | Pratibha

Domino Employee Company Apologises: इंटरनेट पर जापान के एक डोमिनोज आउटलेट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अधिकतर लोग हैरानी में हैं। लोग ये सोचने पर (Domino Employee Company Apologises) मजबूर हो गए हैं कि भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पिज्जा कपनी ने माफी मांगी। आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है?

Advertisement

डोमिनोज आउटलेट का वीडियो वायरल

इंटरनेट पर जापान में ‘डोमिनोज’ के एक आउटलेट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने का नाम ‘डोमिनोज’ से बदलकर ‘डोमी-नोज’ कर दिया है। क्योंकि वीडियो में कंपनी का ही एक कर्मचारी अपनी (Domino Employee Company Apologises) नाक में उंगली डालता है और उसके बाद पिज्जा के आटे पर अपनी उंगली पोंछ देता है।

कर्मचारी ने किया घिनौनी हरकत

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जापान का है। इसमें एक कर्मचारी अपने दस्ताने (Domino Employee Company Apologises) पहने हाथ की बाएं हाथ से अपनी नाक के अंदर उंगली डालता है इसके बाद उसी उंगली को पिज्जा के आटे पर पोंछ देता है। इसके बाद वीडियो बना रहा शख्स और आरोपी कर्मचारी हंसने लगते हैं।

आउटलेट हुआ बंद

14 सेकेंड के इस वीडियो की वजह से कंपनी की निंदा की जा रही है और लोग ‘डोमिनोज’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ लिखा गया है- डोमिनोज़ जापान ने किसी के ने एक वीडियो अपलोड करने के बाद माफ़ी मांगी है, जिसमें उसके (Domino Employee Company Apologises) एक कर्मचारी को पिज़्ज़ा का आटा गूंथते समय अपनी नाक निकालते हुए दिखाया गया है। ‘डोमिनोज’ की इस शाखा को तत्काल बंद कर दिया गया और इसमें शामिल लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।”

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @mrjeffu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वीडियो पर लोगों ने कंपनी को लेकर नाराजगी जताई है। एक शख्स ने कहा, ‘मैं जानता था कि सभी रेस्तरां 100 फीसदी साफ़ नहीं होंगे। लेकिन मुझे अब भी समझ नहीं (Domino Employee Company Apologises) आया कि उन्होंने जो किया उसका वीडियो बनाकर क्यों अपलोड किया। ऐसे बहुत से मामले हैं कि जिसने ऐसा किया उसका भविष्य पूरी तरह बर्बाद हो गया। क्यों?’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article