Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video: दोनों के बीच विवाद संदीप माहेश्वरी के चैनल पर अपलोड (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) किए गए एक वीडियो के बाद शुरू हुआ। जिसमें विवेक बिंद्रा का नाम ही नहीं लिया गया था। हालांकि आगे आप जान पाएंगे कि इस विवाद के पाछे का क्या कारण है।

क्या है विवाद का कारण ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्नी के साथ विवाद से पहले संदीप महेश्वरी (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) के साथ हुए विवाद को लेकर विवेक बिंद्रा विवाद में बने हुए हैं। यूट्यूब पर दोनों के बीच वाद-विवाद चला रहा। यह विवाद रुक नहीं कि कुछ ही दिन बाद विवेक बिंद्रा की अपनी पत्नी के साथ मारपीट की खबरें आने लगी। लेकिन बात की जाए दोनों मोटिवेशनल स्पीकर्स (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) की तो दोनों के बीच किस विषय पर विवाद बना हुआ है। यह जानने के लिए आप पूरी खबर जरूर पढ़े।
11 दिसंबर 2023 को संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) एक वीडियो अपलोड किया। जिसके थंबनेल पर लिखा था कि BIG SCAM EXPOSED। वीडियो का नाम था BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari #StopScamBusiness। इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी के सामने तीन लड़कों ने अपना अनुभव साझा किया। आपतो बता दें कि यहीं से विवाद शुरू हुआ।
तीन लड़कों ने अपने साथ हुए फ्रॉड को बताया
इस दौरान तीनों लड़कों ने संदीप महेश्वरी (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) को बताया कि उन्हें एक कोर्स करने का ऑफर मिला, जिसमें उन्हें बिजनेस कर लाखों रुपये कमाने के लिए तरीका सिखाने की बात कही गई। आगे वह बताता है कि उनसे इसके लिए 35 से 50 हजार तक की फीस ली गई लेकिन उन्हें ऐसा कुछ नहीं सिखाया गया। कोर्स करने के बाद हमारे पास इनकम नहीं है। जब लड़कों ने कंपनी से रिफंड (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) मांगा तो उन्हें इस कोर्स के लिए और स्टूडेंट खोजने के लिए कहा गया, जिसका इन्हें कमीशन देने का वादा किया गया।
Courtesy : पोस्ट को एक्स पर @HoqueRazzakul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
क्या बातचीत में संदीप का इशारा विवेक की तरफ है?
संदीप माहेश्वरी (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) ने तीनों लड़कों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे बहुत से लड़के होंगे, आप सभी मिलकर ऐसे कंपनियों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। प्रोटेस्ट कर सकते हैं या केस कर सकते हैं। वीडियो में कहीं भी संदीप माहेश्वरी ने ना तो किसी कंपनी का नाम लिया था और ना ही किसी व्यक्ति का लेकिन लोगों ने अनुमान लगाया कि यह (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) वीडियो विवेक बिंद्रा के लिए बनाया गया था।
Courtesy : पोस्ट को एक्स पर @Arkvanshi_Anuj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
विवेक बिंद्रा का आया ऐसा रिएक्शन
जवाब में विवेक बिंद्रा ने भी यूट्यूब कम्युनिटी में एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सीधे संदीप माहेश्वरी (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) को चुनौती दे दी। विवेक बिंद्रा ने लिखा कि ‘संदीप भाई, आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) कोई भ्रम न रहे। अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं। आइए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं. क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है?’
विवेक बिंद्रा ने दी संदीप माहेश्वरी को सरे आम चुनौती
वहीं संदीप माहेश्वरी ने कहा, ‘डियर विवेक बिंद्रा, (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) एक तरफ आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और दूसरी तरफ मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा। वो भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं? डरता वो है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा। किस किस को धमका कर उनका वीडियो (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा, हजार वीडियो और बनेंगे। पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता, फिर चाहे वो कोई सीएम हो या पीएम ही क्यों ना हो तो तुम क्या चीज हो ? अब यह लड़ाई जनता बनाम विवेक बिंद्रा है।’
Courtesy : पोस्ट को एक्स पर @HeartBeat4youu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
जवाब में संदीप माहेश्वरी ने कही ये बात
विवेक बिंद्रा ने इसके जवाब में कहा, ‘मेरे लोग आपके यहां गए क्योंकि वह आपके साथ एक मीटिंग (Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari Video) फिक्स करना चाहते थे ताकि हम एक ओपन डिबेट कर सकें। अगर आपको मेरे किसी कर्मचारी द्वारा धमकी दी गई है तो ऑडियो साझा कीजिये, मैं खुद कार्रवाई करूंगा। बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरे अधिकार में है। आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा…लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है।’