टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नवरात्रों के दौरान जालंधर में गंदगी के ढेर पर मिली नवजात बच्ची की लाश

पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात शहर जालंधर में उस वक्त सुर्खियां बन निकली, जब सुबह-सवेरे गंदगी के ढेर पर एक नवजन्मी बच्ची की लाश

07:24 PM Apr 12, 2019 IST | Desk Team

पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात शहर जालंधर में उस वक्त सुर्खियां बन निकली, जब सुबह-सवेरे गंदगी के ढेर पर एक नवजन्मी बच्ची की लाश

लुधियाना-जालंधर : पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात शहर जालंधर में उस वक्त सुर्खियां बन निकली, जब सुबह-सवेरे गंदगी के ढेर पर एक नवजन्मी बच्ची की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाका वासियों द्वारा दी गई सूचना के उपरांत पुलिस स्टेशन डिवीजन न. 4 के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवरात्रों के दिनों में कंजक पूजन से महज दो दिन पहले जालंधर शहर में महापाप हुआ। कंजक पूजन के लिए अधिकांश लोग भक्तिभाव से प्रेरित होकर महामाई की पूजा करता है और अष्टमी के दिन नन्ही-मुन्नी बच्चियों को इकटठा करके श्रद्धाभाव से पैर धोते हुए अपने व्रतों का उजापन करता है। इस दिन जहां लोग कन्याओं को ढूंढते फिरते है वहीं किसी ने नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में फेंक दिया। जहां थोड़ी ही देर बाद बच्ची की मृत्यु हो गई।

भारतीय चुनाव आयोग ने बुरी मंशा से की कुंवर विजय प्रताप की बदली – आप

बताया जाता है कि रास्ता मोहल्ला के साथ लगते कोट पक्षियां में कूड़े के ढेर पर एक नवजात कन्या का शव मिला। शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। हर कोई कलयुगी मां को कोस रहा था, जिसने यह घिनौनी करतूत की। सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

कोट पक्षियों में रहने वाले तरुण नाम के युवक ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे किसी काम से जा रहा था। वहां पर पड़े कूड़े के ढेर पर कुत्ते घूमते दिखाई दिए। पास जाकर देखा तो वहां पर एक नवजात कन्या का शव पड़ा हुआ था। उसने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। थाना 4 के प्रभारी कमलजीत ने बताया कि एएसआइ सुरजीत सिंह को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सारे अस्पताल से पूछताछ कर पता किया जाएगा कि वहां पर किसी लडक़ी का जन्म हुआ और उनका पूरा रिकॉर्ड लिया जाएगा। इसके अलावा इलाके में रहने वाली दाईयों के बारे में भी पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी घिनौनी करतूत करने वाले को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article