कपल को रिसेप्शन पार्टी के गिफ्ट्स में मिली अतरंगी चीज़े, देख कर ठहाके लगाने लगे लोग
Reception Party Gifts : भारत में, यह वह समय है जब बहुत से लोग शादी कर रहे हैं। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो ये भारत में वेडिंग सीजन चल रहा है। लोग शादियों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और बहुत खुश देखने को मिलते है। यह वह समय भी है जब बहुत से लोग शादियों (Reception Party Gifts) के कारण पैसा कमा सकते हैं। लोग सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं। कभी-कभी, ऐसे कुछ स्पेशल पल कैमरा में कैद हो जाते है जो असल में वायरल हो जाते हैं। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में होने वाली शादियों में भी होता है।
गिफ्ट्स देख हैरान हुआ कपल
मलेशिया के केदाह में एक जोड़े की शादी की पार्टी थी और वे बहुत सारे अच्छे उपहार (Reception Party Gifts) पाने के लिए बहुत खुश थे। लेकिन जब उन्होंने देखा कि उन्हें क्या मिला है तो वो चौंक उठे और उन्हें अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हुआ। उनकी रिसेप्शन पार्टी में उन्हें जो गिफ्ट्स मिले उसके बाद वो हैरान थे।
गिफ्ट में मिला रसोई का सामान
कपल के रिसेप्शन पार्टी का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया। वीडियो (Reception Party Gifts) में आप देख सकते हैं कि सभी मेहमानों ने अपनी रसोई के लिए तोहफे दिए। मतलब गिफ्ट्स के रूप में रसोई का सामान दिया। कुछ लोग कूड़ेदान और नमक जैसी चीज़ें लेकर आए। पार्टी में लोगों की हंसी नहीं रुकी, और लोग जमकर ठहाके लगाते नज़र आए।
जब वीडियो शेयर किया गया तो बहुत सारे लोगों ने इसे देखा और शेयर किया जिसके बाद ये वायरल (Reception Party Gifts) हो गया। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर ये भी कहा कि कपल कम-से-कम इन चीज़ों का इस्तेमाल तो कर पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।