Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरहद पार जाकर निकाह करने वाली महिला मजीठिया के पीए की सिफारिश पर गई थी पाक गुरूधामों के दर्शनों के लिए

NULL

02:59 PM May 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : होशियारपुर की किरण बाला के वैसाखी पर सरहद पार गुरूधामों के दर्शनों के लिए पाकिस्तान जाने और वापिस ना आने के बवाल के बीच शिरोमणि गुरूद्वारा कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल द्वारा बनाई गई 4 सदस्यीय जांच कमेटी की विशेष बैठक हुई। सब कमेटी में शिरोमणि कमेटी के आंतरिम सदस्य भगवंत सिंह सियालका, राजिंद्र सिंह चक्क, गुरतेज सिंह ढंढे और सदस्य सुरिंद्र सिंह भुलेवाल राठाा शामिल थे। इस जांच कमेटी के कोडिनेटर सचिव जसविंद्र सिंह दीनपुर को बनाया गया था। सब कमेटी द्वारा किरण बाला को पाकिस्तान में गुरूधामों के दर्शनों के लिए भेजने की सिफारिश श्री दरबार साहिब के मैनेजर द्वारा किए जाने की जांच पड़ताल की गई और समस्त रिकार्ड तलब किया गया।

इस अवसर पर स्पष्टीकरण देने के लिए दरबार साहिब के मेनेजर सुलखण सिंह भी सब कमेटी के सामने पेश हुए। यह भी पता चला है कि किरण बाला पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के पीए की सिफारिश पर वहां गई थी। मामले की जांच कर रही एसजीपीसी की कमेटी ने घटनाक्रम से संबंधित सारे रिकॉर्ड की जांच की है।

कमेटी की बैठक में जो रिकॉर्ड पेश किया है, उसमें वह दस्तावेज भी शामिल है, जिस पर श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर सुलखन सिंह भंगाली ने 23 जनवरी, 2018 को एसजीपीसी के यात्रा विभाग के मैनेजर को लिखा है कि तलबीर सिंह गिल ने किरण बाला को जत्थे में शामिल करने की सिफारिश की है। जांच कमेटी के सदस्य भगवंत सिंह सियालका ने ऐसे दस्तावेज जांच कमेटी के पास होने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि आज रिकार्ड की जांच की गई है और इस मामले में अभी और जांच करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस कमेटी की एक और बैठक बुलाई जा सकती है।

संयोगवश तलबीर सिंह गिल पूर्व अकाली मंत्री एवं वर्तमान विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के पीए हैं। इस बारे में तलबीर सिंह व सुलखन सिंह से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। स्मरण रहे कि किरणबाला एसजीपीसी के जत्थे में 12 अप्रैल को पाकिस्तान गई थी। 16 को वह जत्थे से अलग हो गई और उसने पाकिस्तान निवासी युवक से निकाह कर लिया। वह अभी पाकिस्तान में ही है।
दोबारा रिकॉर्ड खंगालेगी कमेटी
सुलखन सिंह भंगाली ने किरण बाला को जत्थे में भेजने की सिफारिश उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर की है। इस पर किरण बाला के पति का नाम नरिंदर सिंह लिखा है और पता गढ़शंकर होशियारपुर का है। जांच कमेटी के सदस्य भगवंत सिंह सियालका ने बताया कि उनके पास जांच के लिए जो दस्तावेज पहुंचे हैं, उनमें सुलखन सिंह भंगाली की सिफारिश वाले किरण बाला के आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी है, जिस उन्होंने लिखा है कि किरणबाला को जत्थे में शामिल करने की सिफारिश तलबीर सिंह गिल ने की है। अब इस मामले पर एसजीपीसी की जांच कमेटी 13 या 14 मई को दोबारा बैठक कर रिकॉर्ड खंगालेगी। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि एसजीपीसी के कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

सराय में रुकने के मामले की भी जांच शुरू
सियालका ने कहा कि कमेटी किरण बाला के श्री हरिमंदिर साहिब की सराय में रुकने के मामले की भी जांच कर रही है। मामला गंभीर है, इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पाकिस्तान की ओर से किरण बाला की वीजा अवधि बढ़ाना सही नही है। एसजीपीसी का नियम है कि वह किसी अकेली महिला को कमरा नहीं देती। इसके बावजूद किरण बाला को कमरा दिया गया। अकेली महिला को भी जत्थे के साथ नहीं भेजा जाता।

सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article