फिल्म King की Star Cast से उठा पर्दा, Shah Rukh Khan समेत नजर आएंगे ये Bollywood Stars
फिल्म ‘किंग’ की स्टारकास्ट का खुलासा
शाहरुख खान की नई फिल्म ‘किंग’ में उनकी भूमिका एक प्रोफेशनल किलर की होगी, जो 1994 की फ्रेंच फिल्म से प्रेरित है। सुहाना खान उनकी स्टूडेंट के रूप में नजर आएंगी, जबकि रानी मुखर्जी उनकी मां का किरदार निभाएंगी। दीपिका पादुकोण एक कैमियो में होंगी, और अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक नए और अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें, ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि ‘किंग’ है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा उठ चुका है। इसी के साथ फिल्म से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स भी सामने आई हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘किंग’ में बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे नजर आने वाले हैं।
क्या होगा SRK का किरदार
जानकारी के मुताबिक, 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ शानदार कमबैक करने के बाद शाहरुख अब ‘किंग’ में एक प्रोफेशनल किलर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म 1994 की फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ से इंस्पायर्ड बताई जा रही है, जिसमें एक इंसेंसिटिव किलर और एक बच्ची के बीच के इमोशनल रिश्ते को दिखाया गया था।

सुहाना खान बनेगी स्टूडेंट
‘आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुहाना खान इस फिल्म में शाहरुख की स्टूडेंट के किरदार में नजर आएंगी। वह फिल्म की सेकेंड लीड हैं और उनके हिस्से में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी हैं, जिसके लिए वह प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रही हैं। यह रोल उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रानी मुखर्जी का किरदार
शाहरुख और रानी एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस बार दोनों के बीच रोमांटिक एंगल होगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। रानी फिल्म में सुहाना की मां की भूमिका निभा रही हैं और कहा जा रहा है कि उनका किरदार फिल्म का इमोशनल पार्ट होगा।

दीपिका पादुकोण
इसके साथ ही ‘पठान’ और ‘जवान’ में शाहरुख के साथ जोड़ी जमाने के बाद दीपिका पादुकोण इस फिल्म में भी नजर आएंगी। हालांकि इस बार वह एक एक्सटेंडेड कैमियो में होंगी। बता दें, पहले इस भूमिका के लिए करीना कपूर और कैटरीना कैफ के नामों पर चर्चा हुई थी।

कौन निभाएगा खलनायक की भूमिका
‘किंग’ में अभिषेक बच्चन एक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। यह उनके करियर का पहला विलेन रोल होगा। अपने किरदार के लिए वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर भी काम कर रहे हैं।

Korea की खूबसूरती में डूबीं Hina Khan हिना खान, फूड को लेकर कही ये बात
सितारों से सजेगी फिल्म
फिल्म में अनिल कपूर शाहरुख के सीनियर और बॉस की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार कहानी में एक अहम मोड़ लाता है। जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं। जहां जैकी के किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, वहीं जयदीप एक और नेगेटिव रोल निभा रहे हैं। अरशद वारसी एक ग्रे शेड वाले फनी किरदार में नजर आएंगे, जबकि ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा भी खास भूमिका में होंगे।

कब होगी रिलीज
शाहरुख खान की यह बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की दमदार कास्ट और दिलचस्प कहानी ने पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है।

Join Channel