Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जल्लाद बना स्कूल का चौकीदार.. शक की बिना पर बच्चों के सामने बीवी को तेल डालकर जिंदा जलाया

NULL

03:10 PM Apr 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : अपने ही जिगर के टुकड़ों के सामने जिंदगी भर बीवी से कसमें खाकर साथ निभाने वाले शख्स ने शक के चलते बीवी को जल्लाद बनकर जिंदा जला देने का समाचार मिला है। सूत्रों की मानें तो इस घटना को अंजाम देते हुए आरोपी की मां ने भी साथ दिया। वारदात के पश्चात दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे है और पुलिस उनकी तफतीश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चों के सामने ही सरकारी स्कूल के चौकीदार बनाम चपरासी ने चरित्र पर शक के चलते पहले बीवी पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने 90 फीसद झुलसी अवस्था में इलाज के लिए महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रही है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया मगर परिजन उसे बङ्क्षठडा के एक निजी अस्पताल में ले गए।

घटना का पता चलने पर पहुंचे थाना नथाना के एसएचओ इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह तथा सब इंस्पेक्टर जसविंदर कौर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट कमलजीत सिंह की अगुवाई में पीडि़त 28 वर्षीय सिमरजीत कौर के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित पति अमरीक सिंह व उसकी मां के खिलाफ हत्या प्रयास, मारपीट, और दहेज उत्पीडऩ के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

सिमरजीत कौर (28) ने बताया कि उसका मायका मौड़ मंडी में है। उसके पिता आत्मा सिंह ने दस साल पहले उसकी शादी गांव बीबी वाला निवासी अमरीक सिंह के साथ कराई थी। इससे उनके 9 और 6 साल के दो बेटे है। उसका पति गांव नरूआणा के सरकारी स्कूल में दर्जा चार कर्मचारी है। सिमरजीत ने बताया कि जबकि उसने भी टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (टीइटी) पास कर रखा है लेकिन वो नौकरी न करके घर संभालती है। उसका पति अमरीक सिंह अकसर उसके चरित्र पर शक करता था। इसके चलते उनके बीच कई बार झगड़े हुए। उसी शक के चलते दोपहर भी उनके बीच फिर से झगड़ा हुआ।

इस पर तैश में आकर उसके पति ने घर में रखा पेट्रोल उसके ऊपर छिडक़ा और आग लगा दी। पीडि़ता ने बताया कि घटना के समय उसके दोनों बच्चे सहमी हालत में लाचार खड़े थे। मां-बेटे के भाग जाने के बाद बच्चों ने पड़ोसियों को बुला आग बुझाई और उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि महिला 90 फीसदी झुलस चुकी है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस को बयान दर्ज करवाएं है। जिसमें उसने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता था, इसी शक के चलते उसे जिन्दा आग के हवाले कर दिया।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article