For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dark Web की खतरनाक दुनिया जहां होते है वो सारे काम जिन्हें माना जाता है अपराध

04:35 PM Oct 31, 2023 IST | Ritika .
dark web की खतरनाक दुनिया जहां होते है वो सारे काम जिन्हें माना जाता है अपराध
डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है, जहां लीगल और इलीगल दोनों तरीकों के काम किये जाते हैं
डार्क वेब के जरिए खुफिया जानकारी और लोगों की निजी जानकारी खरीदी जाती है।
सुरक्षा की परत में छिपे डेटा को डार्क वेब की मदद से एक्सेस किया जाता है, जिसे हैक कर बेचा जाता है।
डार्क वेब के लिए खास ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है।
इस कारण ये पता नहीं चल पाता है कि डार्क वेब का इस्तेमाल कब और किसने किया।
डार्क वेब का इस्तेमाल ज्यादातर अपराधी या हैकर्स करते हैं।
हथियार, ड्रग तस्करी और ह्युमन ट्रैफिकिंग के लिए भी यहीं से रास्ता तैयार किया जाता है।
डार्क वेब पर हत्याओं की सुपारी देने से लेकर कई अवैध काम होते हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×