Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मां के साथ धरने पर बैठी बेटी ने पूछा, ‘डैडी जी बताओं हमारा कसूर’ ?

NULL

03:11 PM May 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मोगा : 21वी शताबदी में तेज रफतार के चलते भले ही तमाम रिश्ते एक दूसरे के नजदीक सेकेंडो में आ जाते है किंतु रिश्तों में अहमियत बिल्कुल खत्म हो चुकी है। मां-बाप-बहन-भाई-पति-पत्नी जैसे अनमोल रिश्ते आज एक ही क्षण में टूट रहे है। पति-पत्नी के रिश्तों में आई दरार को अगर समय रहते सूझबूझ के साथ हल कर लिया जाएं तो धरती पर स्वर्ग अन्यथा सबकुछ तहस-नहस। मां-बाप के अहम की जंग में बच्चे भी प्रताडि़त होते है। ऐसा ही एक मामला मोगा में देखने को आया। मोगा के गांव घोलिया खुर्द में पति द्वारा पत्नी को घर से बाहर निकाला तो पत्नी अपनी बेटी के साथ घर के बाहर भूख-हड़ताल पर बैठ गई। पति अपने मां और बेटे को साथ लेकर घर पर ताला लगाकर चला गया और घर के बाहर बैठी मां के साथ बच्ची हर ऐर अंजान शख्स से सवाल पूछती है कि कोई उसे बताएं कि उसका कसूर क्या है?

बच्ची की मां का आरोप है कि उसका पति उसे मायके की जमीन को अपने नाम करवाने के लिए जोर डालता था। इस संबंध में पंचायत से कई बार बात हुई और मामला ठंडा करने के लिए पारिवारिक सदस्य समझा-बुझाकर घर भेज देते थे परंतु आज उसके पति ने उसे और उसकी बच्ची को घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। पीडि़ता रिपनदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी को 14 साल हो चुके है जबकि 2 बच्चों में एक लडक़ा और एक लडक़ी है।

उसका आरोप था कि उसका पति दर्शन अकसर परेशान करता था और आए दिन उसके मायके में हिस्सेवाली जमीन को अपने नाम करवाने के लिए तंग कर रहा था। पंचायत सदस्य दलजीत सिंह ने भी बताया कि कई बार पति-पत्नी का समझौता करवाया है। इस मामले में दर्शन सिंह से संपर्क करने की कोशिश की परंतु संपर्क नहीं हुआ। अब एक बड़ा सवाल यह है कि लालचवश अपने ही परिवार को इस प्रकार समाज के सामने बेइजजत करने वाले शख्स का अंजाम क्या होना चाहिए। फिलहाल प्रोटैक्शन के तौर पर महिला पुलिस कर्मचारी महिला की सुरक्षा के लिए आई है। अब पुलिस कार्यवाही में क्या करती है, आने वाला वक्त ही बताएंगा।

– रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article