टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पाकिस्तान से वतन पहुंची सिख श्रद्धालु की मृत देह , गुरूधामों के दर्शन और बैसाखी पर्व मनाने गया था मालेरकोटला का होशियार सिंह

खालसा की स्थापना दिवस के अवसर पर बैसाखी का त्यौहार मनाने के लिए और गुरूधामों की दर्शन अभिलाशा मन में संजोए भारत से 12 अप्रैल को रेलगाड़ी

08:14 PM Apr 16, 2019 IST | Desk Team

खालसा की स्थापना दिवस के अवसर पर बैसाखी का त्यौहार मनाने के लिए और गुरूधामों की दर्शन अभिलाशा मन में संजोए भारत से 12 अप्रैल को रेलगाड़ी

लुधियाना-अमृतसर : खालसा की स्थापना दिवस के अवसर पर बैसाखी का त्यौहार मनाने के लिए और गुरूधामों की दर्शन अभिलाशा मन में संजोए भारत से 12 अप्रैल को रेलगाड़ी द्वारा सिख जत्थे में पाकिस्तान गए एक श्रद्धालु की मौत हो जाने के बाद मृतक की देह अटारी सरहद के रास्ते वतन भारत पहुंची।

Advertisement

भारत आने पर 71 वर्षीय होशियार सिंह की मृत देह श्री दरबार साहिब अमृतसर के अतिरिक्त प्रबंधक राजिंद्र सिंह रूबी अटारी और मृतक के नजदीकी रिश्तेदारों के हवाले कर दी गई।

जलियांवाला बाग : मोदी ने हरसिरमत को छोड़, मुझे निशाने पर क्यों लिया : अमरिंदर सिंह

सिख श्रद्धालु की मृत देह को अटारी सरहद से उसके गांव नजदीक मालेरकोटला में भेजने के लिए श्री दरबार साहिब अमृतसर शिरेामणि कमेटी द्वारा विशेष गाड़ी का प्रबंध करके भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक मृतक होशियार सिंह का अंतिम दाह संस्कार सिख रिति-रिवाजों के मुताबिक उसके वारिसों की मोजूदगी में गांव हथन जिला संगरूर में किया जाएंगा।

स्मरण रहे पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा पंजा साहिब हसन अवदाल में 13 अप्रैल के दिन होशियार सिंह को दिल का दौरा पड़ा था, तत्पश्चात उसको आर.आई.सी अस्पताल रावलपिंडी में दाखिल करवाया गया था, जहां 14 अप्रैल दोपहर के 3 बजे उसकी मौत हो गई।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article