भाजपा के साथ गठबंधन की डील देश के गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ हुई थी: मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया कि वे मंत्री पड़ से इस्तीफा नहीं देंगे।
03:25 PM Mar 24, 2022 IST | Ujjwal Jain
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया कि वे मंत्री पड़ से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने समाज के हित में काम करता रहूंगा। इस पर मुख्यमत्री नीतीश कुमार को फैसला लेना हैं।
Advertisement
वहीं, उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि संजय जायसवाल ने बहुत झूठ बोला है। भाजपा के साथ गठबंधन की डील देश के गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ हुई थी। जो सार्वजनिक करना देश हित में नहीं होगा। आज भाजपा के वे लोग भी आरोप लगा रहे हैं, जो गृह मंत्री के कमरे के बाहर भी खड़े होने की ओहरा नहीं रखते हैं।

मुकेश सहनी ने कहा गृह मंत्री अगर मीडिया के सामने आकर कह देंगे, तो मैं उनकी बात मान लूँगा और कुछ भी नहीं कहूंगा। श्री सहनी ने कहा कि मैं18 साल की उम्र से संघर्ष कर रहा हूं। मुझे पता था कि इस लड़ाई में कुछ भी हो सकता है। यूपी चुनाव तो बहाना है, मुझे जानबूझ कर टारगेट पर लिया गया है, क्यूंकि मैं निषाद, मल्लाह, अति पिछड़ा समाज के लिए काम कर रहा हूं। मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा। इससे भाजपा के लोग डर गये थे और 4 महीने से जानबूझकर उनके सांसद और नेता हमपर आरोप लगा रहे थे। लेकिन मैं बता दूं कि हमने भगवान राम की नैय्या पार लगाई थी, हम अपनी नैय्या किसी को देंगे नहीं। अब वो वक्त गया कि लोग खुद को शहंशाह समझते।
Advertisement
मंत्री मुकेश सहनी ने बोचहां सीट पर दावेदारी की बात करते हुए कहा कि कायदे से उस सीट पर पहला हक वीआईपी का बनता था। इसलिए हम वहां से लड़ रहे हैं और पूरी मजबूती से लड़ते हुए चुनाव भी जीतेंगे। सहनी ने कहा, मेरी शुभकामनाएं उन तीन विधायकों के साथ हैं जो कल तक हमारे साथ थे और अब दूसरी पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। हमारे तीन विधायकों ने मिलकर उनके आंकड़े को 77 कर दिया है। वे बिहार की नंबर 1 पार्टी बन गए हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। पंजाब केसरी पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट
Advertisement