Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नानकशाही कैलेंडर की तारीख को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पर फैसला सर्वोच्च : लोंगोवाल

NULL

05:05 PM Dec 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों अनुसार मनाया जाएंगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर साल साहिबजादों की शहीदी को समर्पित गुरूमत समागम 22 दिसंबर को ही करवाया जाएंगा। एसजीपीसी की आंतरिम कमेटी की पहली मीटिंग के उपरांत जत्थेदार गोबिंद सिंह लौंगोवाल मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

लुधियाना के नजदीक गांव कटानी कलां में स्थित गुरुद्वारा श्री कटानी कलां साहिब में आयोजित बैठक में हुए फैसलों से अवगत करवाते हुए गोविंद सिंह लौंगोवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एस जी पी सी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को शानदार तरीके से मनाया जाएगा, इसी तरह साहिबजादों के शहादत को समर्पित गुरबाणी दिवस हर साल 8 से 22 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। इस बैठक में शिरोमणि कमेटी से संबंधित शिक्षण संस्थाओं के अंदर धर्म प्रचार के कार्यक्रम, कथा-कीर्तन, सिख इतिहास से संबंधित प्रश्रोतरी और गुरबाणी कंठ आदि के मुकाबले करवाने का फैसला भी लिया गया।

कमेटी हरियाणा सहित अन्य राज्यों से संबंधित संगतों के श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने हेतु बस सेवा को शुरू करेगी और जरूरत पडऩे पर बसें भी खरीदी जाएंगी। कमेटी द्वारा धर्म प्रचार पर जोर देते हुए प्रचार सामग्री को सोशल मीडिया पर भी उतर जाएगा इसके अतिरिक्त सिख छात्रों के लिए आईएएस आईपीएस की तैयारी हेतु अकादमी स्थापित की जाएगी। शिरोमणि कमेटी के प्रधान ने नवंबर 2018 तक का लक्ष्य र्निधारित करते हुए एक लाख प्राणियों को अमृतधारी बनाने के लिए प्रेरित करने का फैसला भी लिया। इस लहर के तहत हर हफते एक विशाल गुरूमती समागम करवाने का फैसला भी लिया।

नशों के खिलाफ कमेटी के सख्त कदम को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा की मर्यादा का उल्लंघन करने वाले और नशों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी को जांच के बाद निलंबित ही नहीं बल्कि बर्खास्त कर दिया जाएगा और उन्हें वापिस नहीं रखा जाएगा। जबकि मीडिया के सवालों के जवाब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर मूल नानकशाही कैलेंडर की तारीख को लेकर विवाद पर उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले को सर्वोच्च करा दिया कमेटी में कर्मचारियों की नियुक्ति पर सिफारिशें भारी होने के आरोपों पर उन्होंने कहां की इस बारे सब कमेटी का गठन किया । लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article