Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अकाल तख्त साहिब से जबरदस्ती लागू करवाए जा रहे फैसले - ज्ञानी केवल सिंह

NULL

03:48 PM May 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : सिख कौम में पैदा हुए विवादों को तर्क की जगह पगडिय़ां उतारकर धौंस दिखाने की तरफ बढ़ रही परंपरा के खिलाफ तख्त दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह के नेतृत्व में पंथक तालमेल दल के कार्यकर्ताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष अरदास की।

अरदास करने के बाद ज्ञानी केवल सिंह ने कहा कि इस पंथक व गुरु परंपराओं को अकाली दल के राजनीतिक दबाव के तहत पूरी तरह तहस नहस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सीधे रूप में अकाली दल के ही जत्थेदार बने हुए हैं न कि सिख कौम के जत्थेदार। श्री अकाल तख्त साहिब से वही आदेश जारी हो रहे हैं जो अकाली दल बादल के नेताओं और आरएसएस को सही लगते हैं। सिख कौम को गृह युद्ध की तरफ धकेला जा रहा है।

अकाली नेताओं की ओर से बंद कमरों में लिए गए फैसलों को अकाल तख्त साहिब से जबरदस्ती लागू करवाया जा रहा है। सिखों में राजनीतिक व धार्मिक ग्रुपबाजी को बढ़ाया जा रहा है। जो गुरु साहिब के सिद्धांतों और सिखों के भविष्य के खिलाफ है। इसलिए हमने अरदास की है कि जो शक्तियां सिख कौम की धार्मिक व राजनीतिक कुर्सियों पर बैठकर गलत फैसले लागू करवा रहे हैं उनको इस शक्ति से वंचित किया जाए।

इस दौरान परमिंदरपाल सिंह खालसा, कुलजीत सिंह, गुरबचन सिंह, इंद्रजीत सिंह, मास्टर हरबंस सिंह, जसविंदर सिंह एडवोकेट, सुरिंदरपाल सिंह गोल्डी, प्रो. बलविंदरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, प्रभशरण सिंह, रछपाल सिंह, सतनाम सिंह दुआबा, गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article