जी20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र ने चीन का पक्ष प्रतिबिंबित किया - चीनी विदेश मंत्रालय
जी20 शिखर सम्मेलन बैठक के दौरान चीन के प्रवक्ता माओ निंग ने वहां हुई अच्छी चीजों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक बयान दिया गया है
04:22 PM Sep 11, 2023 IST | Jyoti kumari
Advertisement
जी20 शिखर सम्मेलन बैठक के दौरान चीन के प्रवक्ता माओ निंग ने वहां हुई अच्छी चीजों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक बयान दिया गया है जिससे पता चलता है कि चीन ऐस चीजों के बारे में क्या सोचता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को नियमित प्रेस वार्ता में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों की चर्चा में कहा कि इस शिखर सम्मेलन में जारी घोषणा पत्र ने चीन का पक्ष प्रतिबिंबित किया है। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने जी20 सहयोग पर चीन के विचार और पक्ष पर प्रकाश डाला और विभिन्न पक्षों से एकजुट होकर सहयोग करने की प्रारंभिक आकांक्षा का पालन कर शांति व विकास की युंगातर जिम्मेदारी उठाते हुए वैश्विक आर्थिक बहाली, खुलेपन, सहयोग और निरंतर विकास बढ़ाने की वकालत की।
Advertisement
सकारात्मक संकेत भेजा गया है
इस शिखर सम्मेलन में जारी घोषणा पत्र ने चीन के पक्ष दर्शाये हैं। घोषणा पत्र में विश्व को जी20 द्वारा मिलकर वैश्विक चुनौतियों का निपटारा कर वैश्विक आर्थिक बहाली व वैश्विक विकास बढ़ाने का सकारात्मक संकेत भेजा गया है। माओ निंग ने बताया कि चीन हमेशा जी20 कार्य को महत्व देता है और सक्रियता से इस का समर्थन करता है। चीन के पक्ष में जी20 को एकजुट होकर सहयोग करने से वैश्विक अर्थव्यवस्था व विकास में विभिन्न चुनौतियों से निबटना चाहिए।
Advertisement
Advertisement