Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान रेंजर्स के प्रतिनिधि मंडल ने वापिस मुल्क जाने से पहले श्री हरिमंदिर साहिब के किए दीदार

NULL

02:22 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : बीएसएफ के साथ दो पक्षीय वार्ता और सीमावर्ती मामलों से संबंधित बातचीत करने के लिए दो दिन पहले भारत आए पाकिस्तान रेंजरस के एक विशेष प्रतिनिधि मंडल ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में आकर दर्शन किए। मेजर जनरल मुहम्मद शाइद- डायरेक्टर जनरल पाकिस्तान रेंजरस की अध्यक्षता में भारत पहुंचे।

इस प्रतिनिधि मंडल को शिरोमणि कमेटी के सूचना अधिकारी स. हरप्रीत सिंह और सुपरवाइजर सरताज सिंह द्वारा धार्मिक पुस्तकों के सैट भेंट करके सम्मानित किया गया। पाकिस्तान रेंजरस के प्रतिनिधि मंडल ने सच्चखंड दरबार में कुछ देर बैठकर इलाही कीर्तन श्रवण किया और लंगर हाल में जाकर प्रसादा भी खाया।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान रेंजरस के डीजी समेत 19 उच्च अधिकारी दो दिन पहले अटारी-वाघा सीमावर्ती रास्ते से दो दिन पहले नई दिल्ली गए हुए थे, वहां उन्होंने अहम बैठक के दौरान हिंद-पाक समस्याओं पर बातचीत की।

पाकिस्तान रेंजरस के  डीजी मेजर जनरल मोहम्मद शाइद का स्वागत सेंट्रल हैड क्वार्टर जालंधर रेंज के आईजी मुकुल गोयल ने किया और उन्हें जी आया नूं कहा। प्रतिनिधि मंडल के रवाना होने से पहले राजा सांसी हवाई अडडे से लेकर दरबार साहिब और दरबार साहिब से अटारी तक बीएसएफ के भारी सुरक्षा दस्ते मौजूद थे।

 – सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article