W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शक्ति और वीरता की भक्तिमय महागाथा दिखेगी टीवी शो ‘वीर हनुमान’ में, देखिये बजरंगबली की अद्भुत यात्रा

‘वीर हनुमान’ में देखिए हनुमान जी की अद्भुत गाथा

10:21 AM Feb 07, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘वीर हनुमान’ में देखिए हनुमान जी की अद्भुत गाथा

शक्ति और वीरता की भक्तिमय महागाथा दिखेगी टीवी शो ‘वीर हनुमान’ में  देखिये बजरंगबली की अद्भुत यात्रा

सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है। यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा—जिसमें शामिल होगी उनकी बाल सुलभ मासूमियत से लेकर उनकी दिव्यता और महानता की खोज तक। यह कहानी शक्ति, भक्ति और वीरता की होगी, जैसी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी!

सोनी सब का नया शो

सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है. यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा. जिसमें उनकी बाल सुलभ मासूमियत से लेकर दिव्यता और महानता की खोज शामिल होगी. इस शो काफी अलग तरह से तैयार किया गया जो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब साबित हो सकता है.

शक्ति, भक्ति और वीरता

आपको बता दें इससे पहले आपने शक्ति, भक्ति और वीरता जैसी कहानियों को कभी नहीं देखा होगा. लेकिन ये कहानी आपको शक्ति भक्ति का बेहतरीन एक्सपीरिएंस कराएगी. जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. जिसे आप और आपका परिवार मिलकर इंजॉय कर पाएंगे.

वीर हनुमान के किरदार

इस शो में एक शानदार स्टारकास्ट नजर आएगी जिसे देखकर आपको और भी मजा आने वाला है. वीर हनुमान में प्रतिभाशाली युवा अभिनेता आन तिवारी भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अपना शानदार रोल अदा करते हुए उनकी भावनात्मक एक्टिंग इस प्रतिष्ठित चरित्र में नई जान डालने का काम करेगी.

इस शो में एक शानदार स्टारकास्ट नज़र आएगी, जिसमें प्रतिभाशाली युवा अभिनेता आन तिवारी भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। उनका भावनात्मक अभिनय इस प्रतिष्ठित चरित्र में नई जान डालेगा। उनके साथ आरव चौधरी हनुमान के पराक्रमी पिता केसरी के रूप में नजर आएंगे, जबकि ___ उनकी माता अंजनी की भूमिका निभाएंगी। शो में गहराई और नाटकीयता जोड़ते हुए, माहिर पांधी शक्तिशाली बाली की भूमिका में नजर आएंगे, जो हनुमान के जीवन में एक अहम किरदार है।

इस भव्य भक्तिमय यात्रा की शुरुआत जल्द ही सोनी सब पर होगी। जुड़े रहिए और ‘वीर हनुमान’ की महाकाव्यात्मक गाथा का साक्षी बनिए!

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×