For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्मांतरण को लेकर खुलासा- जबरन मीट बनवाया, फिर कई बार रेप किया, बहन ने भी किया ब्लैकमेल

09:11 PM Jul 12, 2025 IST | Priya
धर्मांतरण को लेकर खुलासा  जबरन मीट बनवाया  फिर कई बार रेप किया  बहन ने भी किया ब्लैकमेल

नैशनल डैस्क : जबरन मीट बनवाया, फिर कई बार रेप किया, बहन ने भी किया ब्लैकमेल... यह बातें तब सामने आईं जब यूपी की फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बयान दिए। लड़की का आरोप है कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा के पास उसे ले गया जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।

बहन के जरिए किया संपर्क
मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया है कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था। आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई, जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए, जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई। छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए। इस दौरान उससे नमाज भी अदा कराई गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर बाबा ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में मिला दो। फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना।

ब्लैकमेल कर कई बार गलत काम किया
जिसके बाद आमिर पीड़िता को जून 2023 में उसको अपनी भाभी सबीना के घर ले गया और फिर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। आमिर की बहन नेहा ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम करते हुए वीडियो बना ली। इसके बाद आमिर ने उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार गलत काम किया। 14 मार्च साल 2024 में इस मामले का पता उसके परिवार के लोगों को लग गया, जिसके बाद बजरंग दल के साथ मिलकर युवती को आमिर के घर से बरामद किया गया। परिजनों ने मुजेसर थाना में आमिर हुसैन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया, जिसमें आमिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बहन ने भी किया ब्लैकमेल
आमिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन नेहा पीड़िता को उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। पीड़िता पर आमिर हुसैन के पक्ष में बयान देने का दबाव डाला जाने लगा। इसके बाद 5 अप्रैल को नेहा पीड़िता को लेकर दिल्ली के नांगलोई लेकर आ गई और यहां पर 2 महीने उसको अपने साथ रखा, जहां पर दिल्ली पुलिस का जवान नवाब खान उसके पास मिलने आता था, और मजाक करता था।

दिल्ली पुलिस के जवान ने किया रेप
आमिर हुसैन का जीजा 2 महीने बाद नवाब खान पीड़िता को अपने घर ले गया। उसकी ड्यूटी उस समय रोहिणी थाने में थी। पीड़िता का कहना है कि जब नवाब खान की पत्नी मार्केट चली जाती और दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने चले जाते तब वह उसके साथ रेप करता। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने बाद नेहा खान और नवाब ने दिल्ली के नांगलोई ,कमरुदीन नगर में अकेले रूम पर रखा था, जहां पर उसने पीड़िता का नाम आयत खान बताया गया था।

शराब पीकर रेप
नेहा हिंदी में लिखे उर्दू कलमा और नमाज की आयतें लिख कर देती थी। वह कहती जब रोज थोड़ा-थोड़ा याद करके सुनाएगी तब कुछ खाने को दूंगी। याद न करने पर मारती थी और अपने साथ नमाज पढ़वाती थी। नवाब खान अकेले में भी कई बार कमरे पर आता था और जबरन मीट बनवाता और शराब पीकर रेप करता था। इस दौरान 22 अक्टूबर 2024 को नवाब और नेहा ने उसे धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए, जिसके चलते 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई।

बेल के बाद आमिर हुसैन करने लगा परेशान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमिर को पोस्को के मामले में बेल मिलने के बाद पीड़िता अपने घर आ गई , लेकिन आमिर हुसैन फिर से बार-बार उसको मिलने के लिए बुलाने लगा। फिर से उसको फोटो-और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने दोबारा से मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया।

आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आमिर हुसैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आमिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदांयु, थाना बिनावर के ददमई गांव का रहने वाला है। वह फिलहाल दिल्ली द्वारका थाना छावला की गोला डेरी के झंकार रोड किनारे मकान में रहता था। पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं एसीपी विवेक कुंडू ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आमिर हुसैन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने छांगुर बाबा और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी नवाब को लेकर भी आरोप लगाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×