Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोहम्मद कैफ का खुलासा, नासिर हुसैन ने उन्हें कहा था 'बस ड्राइवर'

NULL

04:36 PM Mar 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्‍मद कैफ ने इंग्‍लैंड टीम के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कैफ ने बताया कि नासिर हुसैन ने उन्‍होंने बस ड्राइवर कहकर चिढ़ाया था।उन्‍होंने बताया, यह वाक्‍या 2002 के नेटवेस्‍ट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान हुआ था।

मुकाबला इंग्‍लैंड के लॉड्स में खेला गया था। उसी मैच में तात्‍कालिन भारतीय टीम के कप्‍तान सौरव गांगुली ने मैच जीतने के बाद टी-शर्ट उतार कर लहराया था और बदला लिया था। कैफ ने ट्विटर पर एक फैन के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बताया। फैन ने कैफ से पूछा कि नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में 87 रनों की पारी खेलने के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन पर कैसे बयान कसे थे।

Advertisement

उस मुकाबले में क्या हुआ था?
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। कप्तान नासिर हुसैन और बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कॉथिक, दोनों ने शतक लगाए थे। भारतीय टीम दबाव में थी, फिर भी वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

उन्होंने 106 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन फिर भारतीय टीम बिखरने लगी। गांगुली ने बाद, सहवाग, सचिन और द्रविड़ सस्ते भी जल्दी आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे,

जब युवराज और कैफ की 121 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला और कैफ की 87 रनों की पारी के दम पर भारत ने तीन गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी जर्सी उताकर हवा में लहराते हुए जीत का जश्न मनाया था, जो हमेशा के लिए यादगार लम्हा बन गया।

क्या था ‘बदला’
कहते हैं कि सौरभ गांगुली ने टी-शर्ट उतारकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था। उसी साल फ्लिंटॉफ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टी-शर्ट को हवा में लहराया था। मुंबई में इंग्लैंड के मैच जीतने के बाद 3-3 से सीरीज बराबर की थी, जिसके बाद फ्लिंटाफ टी-शर्ट उतारकर मैदान पर घूमे थे। माना जाता है कि लॉर्ड्स पर गांगुली ने उसी आक्रामकता का जवाब देते हुए टी-शर्ट उतारी थी।

Advertisement
Next Article