गुरुग्राम पर बोले लेकिन दिल्ली पर गंभीर की चुप्पी
भरत सिंह सैंगर ने रिप्लाई किया कि, ‘गुरुग्राम वाली घटना पे उछल के बाहर आ गए थे, दिल्ली में मंदिर तोड़ दिया, कुछ तो कहिए जनाब।
07:04 AM Jul 03, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर मंगलवार को पुरानी दिल्ली मंदिर मामले में खूब ट्रोल हुए। दरअसल उन्होंने सुबह एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि, ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विकास कार्य की प्रगति के बारे में डीडीए उपाध्यक्ष तरुण कपूर व अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संजय झील पार्क की साफ सफाई और सुंदरता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
Advertisement
उन्होंने कुछ फोटो भी ट्वीट की थी। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। काशी नामक युवक ने रिप्लाई किया कि, ‘वो तुम्हें टूटे मंदिर में ले जाएंगे, तुम पार्क की सुंदरता पर अड़े रहना।’ दीपांशु राठौड़ ने रिप्लाई किया कि, ‘गुरुग्राम केस में तो आपका ट्वीट तुरंत आया था, अब दिल्ली में मंदिर तोड़ दिए कुछ पीसफुल्स ने तो आप चुप हो गए, ऐसा नहीं चलेगा गंभीर जी।’
Advertisement
इसके बाद भरत सिंह सैंगर ने रिप्लाई किया कि, ‘गुरुग्राम वाली घटना पे उछल के बाहर आ गए थे, दिल्ली में मंदिर तोड़ दिया, कुछ तो कहिए जनाब। इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर लोगों ने गंभीर के तुरंत हर विषय पर ट्वीट करने की बात पर उन्हें घेर लिया। आखिरकार उसके दो घंटे बाद गंभीर ने हौज काजी मंदिर मामले पर ट्वीट किया कि, ‘जो लोग हमारी आस्था की जगह पर हमला करके यह सोच रहें हैं कि हमारी एकता को तोड़ देंगे, वो गलत हैं।
भारतीय संस्कृति में कौमी एकता है और हम इसे ऐसी ओछी हरकत से भंग नहीं होने देंगे। हमलावरों को कड़ी सजा मिले और मैं दिल्ली की जनता से शांति बनाने की अपील करता हूं, लेकिन इस पर भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनने को मिलीं। राजरानी ने रिप्लाई किया कि, ‘आप दिल्ली में सांसद हो ओर अभी तक आपको पता नहीं कौन लोग थे। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को देख लो फिर आपको ट्वीट में जो लोग लिखना नहीं पड़ेगा।
Advertisement