टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इलाज करने आए डॉक्टर को गुस्से में शालीन भनोट दे दी ऐसी धमकी,कहा- 'तुम मेरा इलाज करने लायक नहीं'

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी गरमा-गर्मी भरा देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ एपिसोड में शालीन के ऐंगर इशू पर काफी ज्यादा सवाल खड़े किये जा रहे हैं। वही शालीन का अब गुस्सा इस कदर बढ़ गया हैं की वो सिर्फ घरवालों पर ही गुस्सा नहीं कर रहे हैं बल्कि घर में आए डॉक्टर से भी शालीन कुछ ऐसी ही बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं।

12:16 PM Oct 12, 2022 IST | Desk Team

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी गरमा-गर्मी भरा देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ एपिसोड में शालीन के ऐंगर इशू पर काफी ज्यादा सवाल खड़े किये जा रहे हैं। वही शालीन का अब गुस्सा इस कदर बढ़ गया हैं की वो सिर्फ घरवालों पर ही गुस्सा नहीं कर रहे हैं बल्कि घर में आए डॉक्टर से भी शालीन कुछ ऐसी ही बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं।

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी गरमा-गर्मी भरा देखने को मिल रहा हैं। शो के कंटेस्टेंट सिर्फ बातों से ही वार नहीं कर रहे हैं बल्कि अब तो अपने हाथों का भी प्रयोग करने लगे हैं। वही शो में अभी तक शालीन भनोट के गुस्से को लेकर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही हैं। पिछले कुछ एपिसोड में शालीन के ऐंगर इशू पर काफी ज्यादा सवाल खड़े किये जा रहे हैं। वही शालीन का अब गुस्सा इस कदर बढ़ गया हैं की वो सिर्फ घरवालों पर ही गुस्सा नहीं कर रहे हैं बल्कि घर में आए डॉक्टर से भी शालीन कुछ ऐसी ही बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं। 
दरअसल शालीन की सेहत को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस ने घर के भीतर एक डॉक्टर भेजा। जहां शालीन ने इस डॉक्टर से बातचीत की और इसी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वीडियो में देखा जा सकता हैं की शालीन डॉक्टर को समझाने लगे कि उन्हें बिग बॉस की टीम से क्या कहना है। शालीन ने बताया कि वह टीम को बताएं कि उन्हें किस तरह की डायट की जरूरत है. लेकिन यहां तक काफी नहीं था। 

Advertisement

लेकिन शालीन का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ बल्कि इसके बाद जो एक्टर ने हरकत की है वो सुन तो आपको भी गुस्सा आ जाएगा। जहां शालीन धीरे-धीरे बदतमीजी पर उतर आए।  उन्होंने डॉक्टर की डिग्री पर सवाल उठा दिया. शालीन ने डॉक्टर से कह डाला कि तुम मेरा इलाज करने लायक नहीं हो। तुमने कौन सी डिग्री ली है? क्या पढ़ा है, MBBS पढ़ा है? जाकर उनकी टीम को बताओ कि तुम मुझे हैंडल करने लायक नहीं हो। 
वही घर के अंदर से वायरल हुए इस वीडियो की सोशल पर जमकर तौहीन किया जा रहा हैं। जहां शालीन का डॉक्टर से ऊँगली दिखा कर बात करने के रवैये पर लोग एक्टर को जमकर ट्रोल कर रह हैं साथ ही ढेरो सवाल भी खड़े कर रहे हैं। आपको बता दे की शालीन पर अपनी एक्स पत्नी के संग मारपीट करने का आरोप लग चुका है। हालांकि, शालीन और दलजीत अब अलग हो चुके हैं। 
वही इसी के साथ इन दिनों शालीन घर की लड़ाइयों के अलावा अपने लव एंगल की वजह से भी सुर्खियों में हैं। शालीन भनोट का नाम 17 साल की सुंबुल तौकीर के साथ जुड़ रहा है। दोनों को बिग बॉस में काफी करीब देखा गया है। 
वही सुम्बुल के साथ-साथ शालीन का लव एंगल टीवी की फेमस अदाकारा टीना दत्ता के साथ भी देखा जा रहा हैं। खेर अब शालीन के इस तरह के बदतमीजी पर बिग बॉस का क्या एक्शन लेते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 
Advertisement
Next Article