केदारनाथ धाम के कपाट खुले, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना, भक्तों में बांटा भंडारा
केदारनाथ में कपाट खुलने पर भक्तों का उमड़ा सैलाब
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और सेना के बैंड ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। सीएम धामी ने भंडारा भी वितरित किया।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शुक्रवार को कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ भक्तिभाव के माहौल में हुआ। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि देश इस समय आतंकवाद और अलगाववाद जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है, और उन्होंने भगवान से प्रधानमंत्री को इन दुश्मनों से लड़ने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई और भारतीय सेना के बैंड ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया, जिससे केदारनाथ घाटी ‘जय बाबा केदार’ के नारों से गूंज उठी। इसके बाद सीएम धामी ने श्रद्धालुओं के बीच भंडारा भी वितरित किया। इस साल तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष मुख्य सेवक भंडारा की व्यवस्था भी की गई है।
चारधाम यात्रा का शुभारंभ, दो दिन बाद खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) से हुई है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले हैं और दो दिन बाद 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रा पूरे जोश में शुरू हो जाएगी।
सुरक्षित यात्रा के लिए प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
सीएम धामी ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमने प्रयास किया है कि कोई भी यात्री यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करे।”
पीएम मोदी के नाम पर पूजा, आतंकवाद के खिलाफ प्रार्थना
धामी ने केदारनाथ में विशेष पूजा करते हुए कहा, “आज हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी पूजा की। देश के सामने जो आतंकवाद और अलगाववाद जैसी समस्याएं हैं, उनके खिलाफ लड़ने के लिए बाबा केदार हमारे प्रधानमंत्री को शक्ति दें। पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई, उसके दोषियों को खत्म किया जाएगा।”
उत्तराखंड: Kedarnath धाम के कपाट खुले, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
भक्ति और देशभक्ति का संगम: सेना की धुनों और फूलों की वर्षा
केदारनाथ धाम के उद्घाटन अवसर पर श्रद्धालुओं के स्वागत में भारतीय सेना का बैंड भक्ति गीत बजाता नजर आया, वहीं हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पूरा वातावरण भक्ति और राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो उठा।