दिशा परमार के बारे में ड्राइवर ने पूछा ऐसा सवाल, Rahul Vaidya के उड़ गए होश
छोटे परदे के लविंग कपल कहे जाने वाले दिशा परमार और राहुल वैद्य एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल इन दोनों की जोड़ी लोगों की फेवरेट लिस्ट में बनी रहती हैं।वही सोशल मीडिया पर आए दिन राहुल और दिशा की फोटो वायरल होती रहती हैं। ऐसे में दोनों ही कपल का एक और क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसे देख आपकी भी हंसी रुक नहीं पाएगी।
11:57 AM Nov 27, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
छोटे परदे के लविंग कपल कहे जाने वाले दिशा परमार और राहुल वैद्य एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल इन दोनों की जोड़ी लोगों की फेवरेट लिस्ट में बनी रहती हैं। दोनों के बीच प्यार तो काफी समय से बनप रहा था। लेकिन दोनों के प्यार को मंजिल बिग बॉस के घर में मिली। जहां राहुल वैद्य कंटेस्टेंट बनकर घर में आए थे। तब ही उन्हें दिशा से अपने प्यार का एहसास हुआ। और इंडियन टेलीविज़न पर सबके सामने राहुल ने दिशा से अपने प्यार का इजहार कर दिया। और दिशा ने भी बिना कुछ-सोचे समझे राहुल को हां कह दिया।
Advertisement

वही पिछले साल राहुल और दिशा ने 16 जुलाई को साथ फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए थे। वही सोशल मीडिया पर आए दिन राहुल और दिशा की फोटो वायरल होती रहती हैं। ऐसे में दोनों ही कपल का एक और क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसे देख आपकी भी हंसी रुक नहीं पाएगी। शनिवार को देर रात राहुल वैद्य ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।

Advertisement
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य का नया कार ड्राइवर गाड़ी चला रहा है. इस दौरान वह राहुल से पूछता है कि मैडम (दिशा परमार) को कहां छोड़ना है सर। इस पर राहुल चौंक जाते हैं और ये कहते हैं कि ये बीवी हैं घर पर रहती हैं, साथ में रहते हैं. इस पर ड्राइवर कहता है कि सॉरी सर मुझे पता नहीं था क्योंकि मैडम को रास्ते से पिक किया है न इसलिए।
फिर राहुल कहते हैं कि घर पर ही साथ रहती हैं ये, क्या करूं और मजेदार एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं। जिस पर दिशा उनसे अच्छा कहती नजर आ रही हैं. राहुल वैद्य ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘नये ड्राइवर की सोच’, साथ ही वीडियो पर टैग लाइन में राहुल ने लिखा है कि- ‘नया भोला ड्राइवर मेरे दिल की बात को बोल गया.’

वही राहुल और उनके इस नए ड्राइवर का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जोस लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। साथ ही राहुल और दिशा के इस वीडियो पर कॉमेडियन राखी सावंत ने भी हसने वाली इमोजी शेयर की हैं। और राहुल और दिशा के भी फैंस उनके इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Advertisement