इंसाफ की खातिर पानी वाली टंकी पर चढ़े ड्राइवर ने प्रशासन को डाला मुसीबत में
आज पंजाब की गुरू नगरी के नाम से विखयात अमृतसर के रेलवे स्टेशन के नजदीक बनी पानी की टंकी पर पनबस के ड्राइवर रंजीत सिंह द्वारा प्रशासन को उस वक्त मुसीबत में डाल दिया
10:53 PM Jul 17, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-अमृतसर : आज पंजाब की गुरू नगरी के नाम से विखयात अमृतसर के रेलवे स्टेशन के नजदीक बनी पानी की टंकी पर पनबस के ड्राइवर रंजीत सिंह द्वारा प्रशासन को उस वक्त मुसीबत में डाल दिया जब मांगों को लेकर वह पानी वाली टंकी पर चढ़ गया और जीवन लीला समाप्त करने की धमकी देने लगा। लगभग 4 घंटों के प्रशासनिक प्रयासों और काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारने को राजी किया गया।
टंकी पर चढ़े ड्राइवर के परिवारिक सदस्यों ने आकर उसे समझाया तो पुलिस प्रशासन ने उसके सही सलामत नीचे उतरने पर सुख का सांस लिया। नीचे उतरने के बाद उसने मीडिया से रूबरू होकर बातचीत करते बताया कि वह पनबस में ड्राइवर की नौकरी के दौरान सेवाएं निभा रहा है जिस पर तेल चोरी के झूठे इलजामों के तहत उसे बरखास्त किया गया है। जबकि यह सब कारीस्तानी उच्च अधिकारियों की है। जिसके लिए रोष स्वरूप आज वह इंसाफ के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel