टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंजीनियर ने घर में छुपाए थे 2 करोड़ रुपए, रेड पड़ी तो खिड़की से फेंकने लगा नोटों के बंडल

भ्रष्टाचार के आरोप में इंजीनियर के घर से करोड़ों की बरामदगी

02:17 AM May 30, 2025 IST | Neha Singh

भ्रष्टाचार के आरोप में इंजीनियर के घर से करोड़ों की बरामदगी

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सरकारी इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी ने सतर्कता अधिकारियों की छापेमारी के दौरान अपनी खिड़की से 2.1 करोड़ रुपये नकद फेंक दिए। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उनके घर पर छापा मारा गया, जिसमें विभिन्न स्थानों से करोड़ों की संपत्ति और नकदी बरामद हुई।

Advertisement

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी कर्मचारी ने अपने फ्लैट की खिड़की से पैसों की गड्डियां बाहर फेंक दीं। इस शख्स का नाम बैकुंठ नाथ सारंगी है, जो ओडिशा के ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर हैं। उन पर भ्रष्टाचार और अपनी संपत्ति से ज्यादा पैसे रखने का आरोप है। जैसे ही सतर्कता अधिकारी वहां पहुंचे, सारंगी ने पकड़े जाने से बचने के लिए खिड़की से पैसे फेंकना शुरू कर दिया, लेकिन अधिकारियों ने गवाहों की मौजूदगी में पैसे जब्त कर लिए। उसके पास से करीब 2.1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

अधिकारियों को देखकर खिड़की से फेंकने लगा पैसे

अंगुल स्थित घर से करीब 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए गए, जबकि भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब 1 करोड़ रुपये बरामद किए गए। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बैकुंठ नाथ सारंगी के पास उनकी आय से कहीं अधिक संपत्ति है। इसके बाद अधिकारियों ने उनके घर पर छापा मारा। तलाशी के वीडियो में अधिकारी 500 रुपये के नोटों के बंडलों के साथ-साथ 200, 100 और 50 रुपये के नोटों की गिनती करते नजर आ रहे हैं।

इन जगहों पर हुई छापेमारी

सतर्कता विभाग के अनुसार, ओडिशा के विभिन्न शहरों – भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर में फैले कुल सात स्थानों पर छापेमारी की गई। इनमें अंगुल के करदागड़िया में उनका दो मंजिला घर, भुवनेश्वर के दुमदुमा में एक फ्लैट, पुरी में एक फ्लैट, अंगुल में शिक्षकपारा में उनके रिश्तेदार का घर, अंगुल में पितृ कुला का घर, अंगुल में पितृ कुला की एक और दो मंजिला इमारत, उनका कार्यालय कक्ष शामिल है।

रेड के दौरान बरामद संपत्ति

छापेमारी के दौरान 2.1 करोड़ रुपये नकद, महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर, कीमती आभूषण, जमीन और फ्लैट से जुड़े दस्तावेज, कई बैंक खातों और लॉकरों की जानकारी मिली है। इस पूरी कार्रवाई में सतर्कता विभाग की सात टीमें शामिल थीं और 50 से अधिक अधिकारी मौजूद थे। तलाशी के लिए 26 पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई थी, जिसमें आठ पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 12 निरीक्षक और छह सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के साथ अन्य सहयोगी कर्मचारी शामिल थे।

नीट पीजी 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें कैसे होंगे एग्जाम?

Advertisement
Next Article