For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह देखते ही बनता है.......

देश की आजादी में अनगनित नौजवानों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

03:55 AM Aug 10, 2022 IST | Kiran Chopra

देश की आजादी में अनगनित नौजवानों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह देखते ही बनता है
देश की आजादी में अनगनित नौजवानों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके त्याग, तप तथा शहादत से ही हमने बहुमूल्य आजादी पाई। आज सारा देश स्वतंत्रता संग्राम की 75वीं वर्ष गांठ पूरे उत्साह, उमंग व जोश से मना रहा है, ऐसे में हमारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों का हौंसला व जुनून देखते ही बनता है। जब से वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पर हमने  सदस्यों का कम्पीटीशन आरंभ किया है। हमारे सदस्य भला कब पीछे रहने वाले हैं। वे भी दिन-रात  आजादी के तराने गाते, देश की आजादी के जश्न मनाते, तिरंगा झंडा लहराते, झूमते हुए अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं तथा जोशीली देश भक्ति की वीडियोज भेज रहे हैं। कहीं राष्ट  प्रेम कीएक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।  हमारे प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दे रहे हैं, वहीं हमारे सदस्य इस हौड़ में कहीं पीछे नहीं रह रहे। वरिष्ठï नागरिकों की सक्रियता से देश में अच्छा वातावरण बन रहा है।
Advertisement
यही नहीं देश में तो जोश है ही हमारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य जो इस  समय विदेशों में हैं, वो भी बड़े जोश से वीडियो भेज रहे हैं और वहां बसे भारतीयों में उत्साह भर रहे हैं। विशेषकर दरविन्दर कौर 80 वर्षीय अमेरिका से जो फरीदाबाद ब्रांच की सदस्य हैं।  अब वो अमेरिका में अपने बेटे-बेटियों के पास आधा साल रहते हैं। क्या जोश भरा वीडियो भेजा है। यही नहीं हमारी शशि बाला जी जो हमारी पंजाबी बाग शाखा की सदस्य हैं, उन्होंने कनाडा से बहुत ही जोशीली वीडियो भेज रही हैं और वहां कई कम्पीटीशन जीत कर वीएनकेसी का नाम रोशन कर रही हैं। कोई भी वेबियर हो या कम्पीटीशन वो हमेशा कनाडा से जुड़ती हैं और उनकी एक्टीविटीज देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वो 80+ उम्र की हैं। मुझे उन पर और उनकी ब्रांच हैड पर नाज है। दरविन्दर कौर जी अमेरिका में जल्दी ही ब्रांच खोलना चाहती हैं। कुल मिलाकर सभी वरिष्ठ नागरिकों का बहुत उत्साह है देशभक्ति का और जुनून है अमृत महोत्सव मनाने का।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×