W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Family Man Season 3 Release Date: जानें कब रिलीज होगा ये सीजन?

07:37 PM Aug 08, 2025 IST | Amit Kumar
the family man season 3 release date  जानें कब रिलीज होगा ये सीजन
The Family Man season 3 release date
Advertisement

The Family Man Season 3 Release Date: पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' एक बार फिर दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है। एक्शन, जासूसी और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर यह शो अब तीसरे सीज़न के साथ लौट रहा है। शो की कहानी एक आम से दिखने वाले लेकिन बेहद खास किरदार श्रीकांत तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है।

The Family Man Season 3: कौन हैं श्रीकांत तिवारी?

श्रीकांत एक मध्यमवर्गीय इंसान हैं जो अपनी फैमिली की जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनकी असल नौकरी एक गुप्त सरकारी एजेंट की है। वह देश के लिए खतरनाक मिशनों को अंजाम देते हैं और अपनी पहचान छुपाकर देश की रक्षा करते हैं। काम के इस तनाव और पारिवारिक जिंदगी के बीच तालमेल बिठाना ही शो की सबसे खास बात है।

The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग

श्रीकांत तिवारी का किरदार निभा रहे मनोज बाजपेयी को इस भूमिका में उनके शानदार अभिनय के लिए खूब सराहना मिली है। उन्होंने इस किरदार में जो गहराई और सच्चाई दिखाई है, वो दर्शकों के दिलों को छू गई।

The Family Man Season 3: रिलीज डेट और कहां देख सकते हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीज़न 3 की रिलीज़ अक्टूबर 2025 के अंत या नवंबर 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है। हमेशा की तरह यह शो Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आपने पहले के दो सीज़न नहीं देखे हैं, तो यह उन्हें देखने का अच्छा मौका है।

The Family Man Season 3: सीजन 3 में क्या नया होगा?

तीसरे सीज़न में कहानी और भी रोमांचक मोड़ लेने वाली है। जहां एक तरफ श्रीकांत को फिर से देश के सामने आई नई चुनौती का सामना करना होगा, वहीं दूसरी तरफ उनकी पारिवारिक जिंदगी में भी तनाव बढ़ सकता है। इस बार एक नया और खतरनाक विलेन भी कहानी में शामिल किया गया है।

सीजन 3 की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें जयदीप अहलावत खलनायक के रूप में नजर आएंगे। जयदीप अपनी गंभीर और असरदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके आने से कहानी में और भी थ्रिल और सस्पेंस जुड़ने वाला है।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×