टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मारे गए सनी मसीह के परिवारवालों ने मुख्यमंत्री समेत देश के महामहिम से की इंसाफ की दुहाई

गांव धिनदेवाला के मारे गए सनी मसीह के परिवार द्वारा आज गुरदासपुर के एसएसपी को मिलकर पुलिस द्वारा की गई उक्त घटना पर शंका जाहिर करते हुए इंसाफ की माँग की है।

02:56 PM Jul 15, 2018 IST | Desk Team

गांव धिनदेवाला के मारे गए सनी मसीह के परिवार द्वारा आज गुरदासपुर के एसएसपी को मिलकर पुलिस द्वारा की गई उक्त घटना पर शंका जाहिर करते हुए इंसाफ की माँग की है।

लुधियाना-गुरदासपुर : बीती देर रात सोहाना के नजदीक छीनी गई कार के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा नैनादेवी (हिमाचल प्रदेश) में हुए मुकाबले के दौरान जिला गुरदासपुर के ब्लाक कलांनौर के अंतर्गत सीमावर्ती गांव धिनदेवाला के मारे गए सनी मसीह के परिवार द्वारा आज गुरदासपुर के एसएसपी को मिलकर पुलिस द्वारा की गई उक्त घटना पर शंका जाहिर करते हुए इंसाफ की माँग की है।

इस अवसर पर मृतक सनी मसीह के चाचा यूनिस मसीह जो गांव के ही सरपंच है, ने बताया कि अगर उन्हें इंसाफ ना मिला तो वह परिवार समेत मुख्यमंत्री और मानयोग राष्ट्रपति तक पहुंच करेंगे। पुलिस द्वारा मृतक मसीह के संबंध गैंगस्टारों से बताएं जाने पर जहां यह बात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, इसके साथ ही पुलिस थाना कलांनौर के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि मृतक सनी मसीह निवासी धिनदेवाला के खिलाफ पुलिस स्टेशन में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

स्मरण रहे कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित श्री नैना देवी मंदिर के नजदीक पंजाब पुलिस और गैंगस्टारों के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ था। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने गोलाबारी के दौरान सनी मसीह को गैंगस्टार कहकर ढेर कर दिया जबकि 2 अन्य को गिरफतार किया गया है। इस मुकाबले के दौरान तीसरा इनका साथी भागने में कामयाब हुआ।

यह भी पता चला है कि माहोली से गाड़ी छीनकर भाग रहे कुख्यात गैंगस्टार जगू गुरदासपुरिया गैंग के बदमाशों का पीछा करते हुए पंजाब पुलिस हिमाचल के प्रसिद्ध नैनादेवी मंदिर के नजदीक इंकाउंटर के लिए जा पहुंची थी। मोहाली पुलिस के कप्तान कुलदीप चाहल के मुताबिक गोल्डी मसीह और अमनपुरी नाम के दो बदमाशों केा भी पंजाब पुलिस ने गिरफतार किया है जबकि सनी मसीह मारा गया है। गिरफतार बदमाश गोल्डी, डेरा बाबा नानक और अमन चमकौर साहिब के रहने वाले है। इस मुकाबले के उपरांत समस्त इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस के मुताबिक मोहाली के सनेटा इलाके से गैंगस्टारों ने वरना गाड़ी छीनी थी और गाड़ी छीने जाने के संबंध में सूचना के उपरांत डीएसपी रमनदीप सिंह अपनी टीम समेत गैंगस्टारों का पीछा करते नैनादेवी तक पहुंचा था। सुबह ढाई बजे के करीब जब गैंगस्टार मंदिर के नजदीक एक ढाबे पर रोटी खा रहे थे तो पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया। गैंगस्टारों ने समर्पण करने की बजाए पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी। जब डीएसपी रमनदीप के साथ सनी हाथापाई कर रहा था तो बाकी दोनों मौके पर भागने की फिराक में थे। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायर किया। जवाब में सनी की मोके पर मौत हो गई।

सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article