भगवान मानकर फैन ने अपने खून से बनाई सोनू सूद की पेंटिंग, अनमोल तोहफे को देख उड़े एक्टर के होश
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब सिर्फ एक्टर नहीं रहे बल्कि अपने काम से अब वो लोगो के लिए भगवान बन गए है। लोग सिर्फ एक्टर की तारीफ नहीं करते बल्कि उनकी पूजा भी करते है। अब हाल ही में एक फैन उनसे मिलने आया और उनके लिए ऐसा गिफ्ट लेकर आया कि सोनू भी हैरान रह गए।


ख़ून दान करो मेरे भाई
ख़ून से मेरी पेंटिंग बना कर व्यर्थ नहीं🙏
बहुत बहुत आभार ❤️🙏 https://t.co/6j6Pih36Fq— sonu sood (@SonuSood) September 9, 2022
हालांकि सोनू ने उस शख्स और बाकी फैंस को भी एक मैसेज दिया है कि ऐसा करने की बजाय वह खून डोनेट करें। दरअसल, सोनू ने ट्विटर पर एक वीडियो को रीट्वीट किया जिसमे वह फैन से मिल रहे हैं। सोनू वीडियो में कहते हैं कि यह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। भाई साहब ने मेरी पेंटिंग बनाई है। तभी फैन बीच में बोलता है खून से। तभी सोनू कहते हैं कि यही आपने गलत किया कि आपने इसे खून से बनाया।
