सताने लगा है डेंगू का डर, पटना के हर इलाके में बीमारी ने पसारे पांव,150 पुलिसकर्मी चपेट में
देश में एक बार फिर डेंगू का डर लोगों को परेशान करने लगा है। बिहार की राजधानी पटना में डेंगू बहुत ज्यादा फैल रहा है। हर इलाके में डेंगू अपने पैर पसार चुका है।
03:58 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team
देश में एक बार फिर डेंगू का डर लोगों को परेशान करने लगा है। बिहार की राजधानी पटना में डेंगू बहुत ज्यादा फैल रहा है। हर इलाके में डेंगू अपने पैर पसार चुका है। वहां के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने डेंगू को रोकने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने के निर्देसग दिए है। शहर में बीमारी ने पैर इस तरह पसारने शुरु कर दिए है, कि कि लगभग 150 पुलिसकर्मी भी इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है।
Advertisement
डेंगू की रोकथाम के लिए बचाव कार्य
बता दे कि जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिपादन के अनुसार डेंगू के रविवार को 95 मामले इसके साथ ही इस वर्ष अभी तक 1939 मामले आए है। सब जगहों पर लोग डेंगू का शिकार होने लगे है। डीएम ने निर्देश दे दिए है कि फागिंग एवं टेमीफॉस का का रोजाना छिड़काव किया जाए। और साथ ही उन्होंने डेंगू एवं चिकनगुनिया, बुखार को देखते हुए, राष्ट्रीय दिशा- निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश
उन्होंने सिविल सर्जन ने कहा है कि इन बीमारियों के लक्षणों क्या करें, और क्या न करने के निर्देश लोगों को जल्द से जल्द दे दिए जाए। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग मच्छरों के फैलाव को कम करने के लिए सभी उचित एक्शन ले रहा है।ताकि जल्द से जल्द डेंगू के बढ़ते मामलों को रोका जा सके।
Advertisement