फीमेल फैन ने अमिताभ बच्चन के चेहरे के साथ किया ऐसा काम, बिग बी ने कहा- अरे देवी जी कोई जगह तो छोड़ो
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।उनके फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट और प्यार भी बरसाते रहते हैं। वही एक फीमेल फैन ने तो बिग बी के ऊपर इतना प्यार बरसा दिया की अभिनेता खुद परेशान हो गए।
04:24 PM Jun 23, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।वह अकसर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। और उनके फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट और प्यार भी बरसाते रहते हैं। वही एक फीमेल फैन ने तो बिग बी के ऊपर इतना प्यार बरसा दिया की अभिनेता खुद परेशान हो गए। दरअसल अभिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर साझा की हैं। जिसपर एक फीमेल फैन का कमेंट और बिग बी का रिप्लाई देख कर आपको भी शौक लग जाएगा।
Advertisement
फीमेल फैन ने किया ऐसा काम
हाल ही में बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। इस तस्वीर में बिग बी का पूरा चेहरा किस से भरा हुआ है और एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है।अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके पूरे चेहरे पर किस के निशान हैं और लिखा हुआ है, उनकी आंखें और जिस तरह से वह मुस्कुराते हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अरे…पर देवी जी…कोई जगह तो छोड़ो स्माईल करने के लिए!’ बिग बी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट
वही बिग बी के इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार मेसेज कर अभिनेता की मज्जे ले रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा देवी जी कौन है, जया जी को नहीं पता शायद’, बता दें कि बिग बी की यह तस्वीर 2020 की है, जिसमें उन्होंने किस फिल्टर का इस्तेमाल किया था। वहीं, अब इस तस्वीर को एक फीमेल फैन के मैसेज के साथ दोबारा उन्होंने शेयर किया है। वही अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे।इसके अलावा वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे।
Advertisement