Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को कोर्ट से मिली राहत, अगली सुनवाई से पहले फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर लगाई रोक

‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज के पहले ही इस फिल्म के कई सारे टिकट बिक चुके है। अब मेकर्स को यह टेंशन हो रही है कि कहीं ये फिल्म रिलीज के पहले या रिलीज के वक्त ऑनलाइन लीक न हो जाए। फिल्म के सह-निर्माता स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुकदमे पर न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि मामले की अगली सुनावाई से पहले फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर रोक लगाई जाती है क्योंकि इससे फिल्म निर्माताओं पर वित्तीय असर पड़ेगा।

10:02 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज के पहले ही इस फिल्म के कई सारे टिकट बिक चुके है। अब मेकर्स को यह टेंशन हो रही है कि कहीं ये फिल्म रिलीज के पहले या रिलीज के वक्त ऑनलाइन लीक न हो जाए। फिल्म के सह-निर्माता स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुकदमे पर न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि मामले की अगली सुनावाई से पहले फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर रोक लगाई जाती है क्योंकि इससे फिल्म निर्माताओं पर वित्तीय असर पड़ेगा।

रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के
लिए एक दम तैयार है। फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिन बचे है और एडवांस बुकिंग जबरजस्त हो रही है, लेकिन इसी बीच अब फिल्म के मेकर्स को यह चिंता हो रही है कि
कहीं फिल्म की रिलीज के पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक न हो जाए। इस मामले में
फिलहाल फिल्म
ब्रह्मास्त्र’ को दिल्ली
हाईकोर्ट से राहत मिलती हुई नजर आ रही है।

Advertisement

 ‘ब्रह्मास्त्र’ के
रिलीज के पहले ही इस फिल्म के कई सारे टिकट बिक चुके है। अब मेकर्स को यह टेंशन
हो रही है कि कहीं ये फिल्म रिलीज के पहले या रिलीज के वक्त ऑनलाइन लीक न हो जाए। फिल्म के
सह-निर्माता स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुकदमे पर न्यायमूर्ति ज्योति सिंह
ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होते समय या रिलीज
के आसपास ऑनलाइन लीक होने पर फिल्म निर्माताओं पर वित्तीय असर पड़ेगा।

फिल्म के मेकर्स
की यह चिंता फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने दूर कर दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने
आदेश में कहा
कि यह सच स्वीकार करने से इनकार नहीं किया जा सकता कि पायरेसी
पर लगाम लगानी होगी और इससे सख्ती से निपटना होगा। इसके साथ ही दुर्भावनापूर्ण या आपराधिक
उद्देश्यों के लिए बनाई गईं वेबसाइट की ओर से कॉपीराइट वाली सामग्री की स्क्रीनिंग
के खिलाफ आदेश पारित होना चाहिए।

इस मामले में याचिकाकर्ता
ने दलील दी थी कि बिना अधिकार के फिल्म की अगर स्ट्रीमिंग की जाती है या
 इसका वितरण होता है तो ये इसके कॉपीराइट का उल्लंघन होगा
तथा इससे फिल्म के व्यवसाय पर असर पड़ेगा। अदालत ने वादी की याचिका पर समन भी जारी
किए और अब मामले की अगली सुनवाई
29 नवंबर को हागी।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया
भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आने वाली है। अयान
मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज पर अब सबकी नजरें अटकी हुई
है।

Advertisement
Next Article