For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

4 दिन में 100 करोड़ की तरफ चल पड़ी है फिल्म 'क्रू'

05:48 PM Apr 02, 2024 IST | Niharika kushwaha
4 दिन में 100 करोड़ की तरफ चल पड़ी है फिल्म  क्रू
Crew

Crew 'क्रू' : सिनेमाघरों में फिल्म 'क्रू' (Crew) का धमाका देखने को मिल रहा है। फिल्म को पब्लिक का काफी प्यार मिल रहा है। तीन एयर होस्टेस की जिंदगी को दिखाती इस मूवी में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मूवी का हिस्सा हैं। 'क्रू' (Crew) फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। 29 मार्च को ये मूवी रिलीज की गई तब से लेकर अब तक फिल्म डोमेस्टिक फ्रंट के साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल कर रही है।

Crew
Crew

'क्रू' को मिला वर्ड ऑफ माउथ का फायदा

फिल्म 'क्रू' (Crew) को वर्ड ऑफ़ माउथ का काफी फायदा मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कि है। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की सॉलिड परफॉर्मेंस से बानी ये फिल्म 'एयरलाइन्स' का सच और लग्जरी के पीछे छिपी एयर होस्टेस की असली दुनिया को दिखाती है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की ओपेनिंग इस फिल्म ने 20.07 करोड़ से की थी तो व्ही दूसरे ही दिन इस फिल्म ने 40 करोड़ कि कमाई की थी। फिल्म को इस तरह आसमान छूटे देख फैंस भी यह फिल्म देखने के लिए बेकरार होते नज़र आ रहे हैं. वहीं, अब फिल्म के चौथे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है।

Crew
Crew

100 करोड़ को छूने वाली है फिल्म

एकता कपूर, अनिल कपूर और रिहा कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'क्रू' (Crew) ने 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। फिल्म 'क्रू' के 3 दिन के कलेक्शन में तीसरे दिन यानी सोमवार को कमाई में गिरावट नज़र आयी हैं। मूवी ने रिलीज के तीसरे दिन कलेक्शन में सिर्फ 8.20 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने दुनियाभर ने 70.73 करोड़ की कुल कमाई अपने नाम कर ली है।

Crew
Crew

फिल्म 'क्रू' विदेश में कर रही है बवाल

'क्रू' फिल्म को नॉर्थ अमेरिका में मैसिव रिस्पांस मिला है। बालाजी मोशन पिक्चर्स की तरफ से शेयर किया गया कि 'क्रू' (Crew) नॉर्थ अमेरिका में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Niharika kushwaha

View all posts

Advertisement
×