बिग बॉस के घर में हुआ पहला एविक्शन,घर से बेघर हुईं टीवी की ये लोकप्रिय कलाकार
बिग बॉस 16 आए दिन सुर्ख़ियों में बना रह रहा हैं।वही अब बिग बॉस के घर में पहला एलिमिनेशन भी हो चूका हैं। जहां टीवी दुनिया की ये जानी-मानी हस्ती घर से बेघर हो गयी हैं।
11:21 AM Oct 16, 2022 IST | Desk Team
बिग बॉस 16 आए दिन सुर्ख़ियों में बना रह रहा हैं। कभी कंटेस्टेंट के झगडे को लेकर तो कभी उनके द्वारा दिए गए बयानों को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरता हुआ दिख रहा हैं। वही बिग बॉस का ये दूसरा वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। जहां सलमान खान ने कई घरवालों के जमकर क्लास भी लगाए तो वही अब बिग बॉस के घर में पहला एलिमिनेशन भी हो चूका हैं। जहां टीवी दुनिया की ये जानी-मानी हस्ती घर से बेघर हो गयी हैं।
दरअसल ‘बिग-बॉस’में पिछले हफ्ते कई कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था जिसमें गोरी नागोरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, टीना दत्ता और श्रीजिता डे नॉमिनेट के लिस्ट में शामिल थे, जिसके बाद इस पुरे हफ्ते घर के अंदर काफी लड़ाई-झगडे हुए और फिर पांचों को एविक्ट किया गया। हालांकि, सबसे ज्यादा लड़ाई श्रीजिता डे और गोरी नागोरी के बीच हुई जिसमें क्लास, एजुकेशन और स्टैंडर्ड तक की बाते सामने आई जिसे सुनकर फैंस को भी काफी बुरा लगा। और टीवी जगत की लाडली बहू श्रीजिता डे आखिरकार घर से बेघर हो गयी।
वही जब सलमान खान ने श्रीजिता डे का नाम लिया। श्रीजिता डे का नाम सुनते ही सब हैरान रह गए क्योंकि वो अच्छा गेम रही थी और एक मजबूत और दमदार कंटेस्टेंट थी। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी फेस होने के कारन भी लोगों को ऐसा लगता था की श्रीजिता गेम में काफी आगे तक जाएंगे। लेकिन ऑडियंस के कम वोट और फैंस का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण श्रीजिता बिग बॉस 16 की सबसे पहली एलिमिनटेड कंटेस्टेंट बन गयी हैं।
वही श्रीजिता डे टीवी के सीरियल ‘उतरन’ में नजर आई थी। इस शो के बाद उन्हें घर-घर में पहचान मिली। ‘बिग-बॉस’ में भी वो अच्छा खेल रही थी लेकिन,
लड़ाई के दौरान उन्होंने गोरी नागौरी को स्टैंडर्ड लेस कहा था और पढ़ाई का खूब मजाक उड़ाया था जो लोगों को पसंद नहीं आया और यही गलती उनकी सबसे बड़ी मुसीबत बन गई और उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा।
Advertisement
Advertisement