जेवर एयरपोर्ट पर आज होगी पहली फ्लाइट लैंड, जानें कौन है इसके पैसेंजर्स
06:09 AM Dec 09, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
UP के जेवर एयरपोर्ट का निर्माण काफी समय से चल रहा था, जो अब आखिरकार पूरा हो चुका है।
ऐसे में आज जेवर एयरपोर्ट की पहली फ्लाइट की लैंडिंग होनी है।
आज DGCA ने जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लैंडिंग की इजाजत दे दी है।
आज सुबह 11 बजे पहले विमान की लैंडिंग का ट्रायल किया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट में पहली लैंडिंग दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आने वाली फ्लाइट की होगी।
यह फ्लाइट जेवर एयरपोर्ट पहुंचने से पहले 1.5 से 2 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाएगी। आज के इस ट्रायल में केवल चालक दल के सदस्य होंगे।
जेवर एयरपोर्ट का रनवे करीब 3.9 किलोमीटर लंबा है, जिसे स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सहयोग से तैयार किया गया है।
अप्रैल 2025 से यहां से 25 घरेलू रूट और 3 इंटरनेशनल रूट के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
जल्द ही ये एयरपोर्ट आम लोगों के लिए भी खुल जाएगा और आप आसानी से इसकी सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे।
Advertisement
Advertisement