Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नाक में नथ, हाथ में खंजर, Rashmika की अपकमिंग फ़िल्म का फर्स्ट लुक हुआ out!

03:56 PM Jun 27, 2025 IST | Tamanna Choudhary
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का पहला पोस्टर जारी ।

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की आगामी फिल्म ‘मैसा’( Mysaa) का पहला पोस्टर (Poster) जारी हो चुका है, जिसने फैंस के बीच खासी उत्सुकता जगा दी है। इस पोस्टर में रश्मिका एक बेहद खतरनाक और क्रोधित लुक में नजर आ रही हैं, जहां उनका चेहरा खून से लथपथ है और वे हथियार थामे हुए हैं। रश्मिका ने अपने इस नए किरदार को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया है और कहा है कि यह रोल उनके अब तक के अनुभव से बिल्कुल अलग है। ‘मैसा’ ( Mysaa) का निर्देशन रविंद्र पुले कर रहे हैं और इसे अजय-अनिल सैय्यापुरेड्डी के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होगी। फिलहाल रिलीज डेट की घोषणा बाकी है। रश्मिका इस वक्त धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ में भी नजर आ रही हैं, साथ ही हिंदी फिल्म ‘थामा’ और साउथ की फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में भी उनकी झलक मिलेगी। ‘मैसा’( Mysaa) रश्मिका के करियर में एक नया मोड़ साबित होने वाली है।

रश्मिका का नया खतरनाक अवतार

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मैसा’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे हथियार लेकर खून से लथपथ और आंखों में गुस्सा लिए नजर आ रही हैं। पोस्टर देखकर साफ है कि यह किरदार रश्मिका के अब तक के अनुभव से बिल्कुल अलग और नया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वे हमेशा कुछ नया और रोमांचक देने की कोशिश करती हैं और यह रोल उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव है।

 

फिल्म का नाम और निर्माताओं की जानकारी

फिल्म का नाम ‘मैसा’ है, जिसका निर्देशन रविंद्र पुले कर रहे हैं। इसे अजय और अनिल सैय्यापुरेड्डी के बैनर तले बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे दक्षिण भारत के कई दर्शकों तक इसका जादू पहुंचेगा। अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को इसके जल्द आने का बेसब्री से इंतजार है।

Advertisement
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का पहला पोस्टर जारी

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

वर्तमान में रश्मिका धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ में दिखाई दे रही हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा उनकी हिंदी फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही, साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में वे विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी। रश्मिका का करियर लगातार ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है और उनके फैंस उनकी नई फिल्मों के लिए उत्साहित हैं।

 

Advertisement
Next Article