Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

POCO C71 स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर

POCO C71: 32 MP डुअल कैमरा और 5,200 MAH बैटरी के साथ लॉन्च

08:07 AM Apr 09, 2025 IST | Himanshu Negi

POCO C71: 32 MP डुअल कैमरा और 5,200 MAH बैटरी के साथ लॉन्च

Advertisement

पोको के C71 स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू हो गई है।

C71 स्मार्टफोन 6.88 इंच HD प्लस डिस्पले दी गई यह 120 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

C71 में 32 MP का डुअल कैमरा और 5,200 MAH की बैटरी दी गई है।

C71 में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए रखी गई है।

6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है।

स्पलिट ग्रिड डिजाइन स्मार्टफोन को बोल्ड और आकर्षक बनाता है। 

यह तीन रंग- डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक में आता है।

32 MP के डुअल कैमरे में एडवांस्ड फोटोग्राफी फीचर, फिल्म फिल्टर और नाइट मोड दिया गया है।

अमेरिका के टैरिफ से भारत में महंगे होंगे iPhone, Nike, Adidas के प्रोडक्ट्स!

Advertisement
Next Article