For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Singham Again’ का पहला गाना रिलीज, 'जय बजरंग बलि' सुन भक्ति में डूब जाएंगे, फैंस कह रहे Jai Bajrangbali

रोहित शेट्टी डायरेक्शनल और अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ का पहला सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है. ये गाना हनुमान चालिसा से इंस्पायर है.

04:15 AM Oct 20, 2024 IST | Anjali Dahiya

रोहित शेट्टी डायरेक्शनल और अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ का पहला सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है. ये गाना हनुमान चालिसा से इंस्पायर है.

‘singham again’ का पहला गाना रिलीज   जय बजरंग बलि  सुन भक्ति में डूब जाएंगे  फैंस कह रहे jai bajrangbali

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का पहला गाना जय बजरंगबली रिलीज हो गया है. यह गाना हनुमान चालीसा से प्रेरित है. 1 नवंबर, 2024 को फिल्म की रिलीज से पहले जय बजरंग बली सॉन्ग को रिलीज करते हुए मेकर्स ने सिंघम अगेन को लेकर उत्सुकता जगा दी है. यह गाना शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की परंपरा को जारी रखते हुए, फिल्म के एक्शन सीन के लिए टोन सेट करता है.

हनुमान चालिसा से इंस्पायर्ड है सॉन्ग

जय बजरंग बली सॉन्ग हनुमान चालीसा से प्रेरित है जो इस ट्रैक में चार चांद लगा रही है. इस ट्रैक में रणवीर सिंह को हनुमान की तरह दिखाया गया है जो अजय देवगन से मिलते हैं और सीता के रूप में करीना को वापस लाने में उनकी मदद करते हैं. ट्रैक रिलीज होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- वाव सुपर डुपर हिट. एक ने लिखा- राम और हनुमान जी की जोड़ी का हम इंतजार कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया- ब्लॉकबस्टर मूवी.

ट्रेलर देख खुश हुए फैंस

हाल ही में सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया. मेकर्स ने सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया. ट्रेलर में कलयुग के रामायण और मराठा साम्राज्य का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला है. ट्रेलर में अजय देवगन जहां राम, करीना कपूर मॉर्डन सीता (आनवी), टाइगर श्रॉफ – लक्ष्मण, रणवीर सिंह- बजरंगबली, अक्षय कुमार- जटायु को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं, अर्जुन कपूर को रावण का रोल अदा कर रहे है. दीपिका पादुकोण ‘लेडी सिंघम’ के अवतार में नजर आई है. ट्रेलर देशभक्ति और गहन ड्रामा से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर को महज 24 घंटे के अंदर 138 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर भी है इसका रनटाइम 4 मिनट 58 सेकंड लंबा है.

‘जय बजरंगबली’ सॉन्ग में दी है कई सिंगर्स ने आवाज

‘सिंघम अगेन’ के पहले ट्रैक ‘जय बजरंगबली’ में कई टैलेंटेड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है. इनमें  श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य, चैतू सत्संगी, श्री साई चरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितेय, श्रुति रंजनी, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी , साहिथी चागंती, मनीषा पंडरंकी, श्रुतिका, लक्ष्मी मेघना, नादप्रिया, और वाग्देवी शामिल हैं. थमन एस के एनर्जेटिक क्रिएशन और फेमस लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे के पावरफुल लिरिक्स के साथ, ये सॉन्ग एड्रेनालाईन-पंपिंग वाइब के साथ मन में भक्ति जगा देता है, जो फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए पूरी तरह से टोन सेट करता है. गाने को अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.

‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट और रिलीज डेट

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण सहित कई कलाकार दमदार रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×