लड़की को मारा, फिर सहम गया, बोला- भाई, कन्या वध हो गया... ताऊ ने किए चौंकाने वाले खुलासे
गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को दीपक को अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
ताऊ विजय यादव का दावा: "दीपक रोते हुए बोला- भाई, कन्या वध हो गया"
घटना के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव ने ‘आजतक’ से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। विजय यादव ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वे ऊपर दौड़े, जहां दीपक बैठा हुआ था और बार-बार कह रहा था, “भाई, कन्या वध हो गया।” उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दीपक पर नज़र रखने को कहा, क्योंकि उन्हें डर था कि वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है।
मांगी फांसी की सजा
विजय यादव ने पुलिस से अनुरोध किया कि दीपक के खिलाफ ऐसी चार्जशीट बनाई जाए जिससे उसे फांसी की सजा हो। उन्होंने कहा, “वो लगातार रो रहा था, बहुत ज्यादा टूट चुका है। मुझे लगा कहीं खुद को गोली न मार ले।” विजय ने यह भी साफ किया कि परिवार को समाज से किसी तरह के ताने नहीं मिलते थे, और दीपक खुद ही इन विचारों से परेशान था।
दीपक के भाई ने दर्ज कराया मामला, मां और भाई सवालों के घेरे में
राधिका की हत्या के बाद उसके चाचा कुलदीप यादव ने दीपक यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह ऊपर पहुंचे तो राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और पास में लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार राधिका को चार गोलियां बेहद नजदीक से मारी गई थीं। इस वारदात के वक्त दीपक, उसकी पत्नी मंजू और राधिका ही घर में मौजूद थे।
हत्या की वजह बना ‘टेनिस ट्रेनिंग’ का विरोध
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, राधिका किसी एक जगह नहीं बल्कि अलग-अलग टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं। दीपक को इस पर आपत्ति थी। वह चाहता था कि राधिका यह ट्रेनिंग बंद कर दे। पुलिस को संदेह है कि यही लगातार टकराव इस हत्या का कारण बना।
दीपक को राधिका की लोकप्रियता से थी चिढ़
पूछताछ में दीपक यादव ने स्वीकार किया कि वह अवसाद में था। उसे यह स्वीकार करना कठिन लग रहा था कि अब घर की आमदनी राधिका की टेनिस ट्रेनिंग से हो रही है। पिछले साल राधिका एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं, जिसे लेकर भी घर में विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर राधिका की बढ़ती लोकप्रियता से दीपक आहत था और उसने कई बार उसे ये सब छोड़ने के लिए कहा था।
पुलिस कई एंगल से कर रही जांच
पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि अभी हत्या के पीछे केवल सामाजिक तानों को कारण मान लेना जल्दबाज़ी होगी। राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स, उसकी व्यक्तिगत गतिविधियां और पारिवारिक रिश्तों के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वारदात में इस्तेमाल हुई रिवॉल्वर में कुल कितनी गोलियां थीं।
राधिका का हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि
राधिका यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को वजीराबाद गांव में किया गया, जहां उनके भाई धीरज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरे गांव और खेल जगत में इस हत्याकांड को लेकर शोक और आक्रोश है।