Top NewsIndiaWorld
Other States | HaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरकार ने तीसरी लहर में प्रवासी श्रमिकों के गृह-राज्य लौटने की खबरें नकारी

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने के बीच प्रवासी श्रमिकों के एक बार फिर अपने गृह-राज्यों का रुख करने की खबरों को ‘असत्य’ बताते हुए खारिज कर दिया है।

03:49 AM Jan 14, 2022 IST | Shera Rajput

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने के बीच प्रवासी श्रमिकों के एक बार फिर अपने गृह-राज्यों का रुख करने की खबरों को ‘असत्य’ बताते हुए खारिज कर दिया है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कोविड-19
महामारी की तीसरी लहर आने के बीच प्रवासी श्रमिकों के एक बार फिर अपने गृहराज्यों का रुख करने की खबरों कोअसत्यबताते हुए खारिज कर दिया है।

 केंद्र सरकार की तरह राज्यों की सरकारें भी प्रवासी श्रमिकों की स्थिति पर लगातार निगाह रखे –मंत्रालय

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार की तरह राज्यों की सरकारें भी प्रवासी श्रमिकों की स्थिति पर लगातार निगाह रखे हुए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘मीडिया में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि प्रवासी श्रमिक बड़े पैमाने पर अपने गहराज्यों को लौटने लगे हैं। ये खबरें असत्य पाई गई हैं। यह भी देखा गया है कि ये खबरें पुरानी तस्वीरों पर आधारित हैं।’
Advertisement
देश भर में कोविड संक्रमण के मामले पिछले दो हफ्तों से बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से देश भर में कोविड संक्रमण के मामले पिछले दो हफ्तों से बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में केंद्रीय श्रम सचिव सुनील बर्थवाल ने एक दिन पहले राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक बैठक भी की। इसमें कामगारों खासकर प्रवासी श्रमिकों के संदर्भ में मौजूदा हालात की समीक्षा की गई।
इस बैठक में राज्य सरकारों ने सूचित किया कि अधिक संक्रमण वाले इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू के अलावा किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं। निर्माण एवं कारोबारी गतिविधियां पहले की ही तरह चल रही हैं।
इस दौरान राज्यों ने कहा कि इन सीमित पाबंदियों की वजह से प्रवासी श्रमिकों के बड़े पैमाने पर अपने गृहराज्य लौटने की कोई असामान्य घटना नहीं देखी गई है।

Advertisement
Next Article