Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्विस बैंकों में कालाधन बढ़ने की खबरों को सरकार ने गलत बताया

2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों के, बैंकों के अलावा अन्य रिण और जमा राशि में 2016 की तुलना में 34.5 प्रतिशत की कमी आयी है।

02:20 PM Jul 24, 2018 IST | Desk Team

2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों के, बैंकों के अलावा अन्य रिण और जमा राशि में 2016 की तुलना में 34.5 प्रतिशत की कमी आयी है।

केन्द्र सरकार ने स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन की मात्रा में इजाफे की खबरों को भ्रामक बताते हुए इनका खंडन किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की आधिकारिक प्रतिक्रिया के हवाले से कहा कि स्विस बैंक खातों में भारतीयों की जमा राशि पिछले एक साल में घटी है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में यह राशि 34.5 प्रतिशत घटी है। जबकि साल 2013 से 2018 तक स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों में जमा राशि में 80 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गयी है।

हालांकि इस पर सदन में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सभापति एम वैंकेया नायडू ने बैठक दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इनेलो सदस्य राम कुमार कश्यप ने हालिया मीडिया रिपोर्टों में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन में पिछले एक साल में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का हवाला देते हुए सरकार से इस बारे में आधिकारिक जानकारी देने और इस स्थिति से निपटने के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में पूछा था। इसके जवाब में गोयल ने स्पष्ट किया कि सरकार ने उक्त मीडिया रिपोर्ट की एसएनबी से पुष्टि करने के लिये पत्र लिखा था।

इसके जवाब में एसएनबी ने भारतीय मीडिया में प्रकाशित इस आशय की खबरों को गलत विश्लेषण पर आधारित बताते हुये इसका खंडन किया। गोयल ने बताया कि एसएनबी ने स्विस बैंकों में जमा भारतीय खातेदारों की राशि में कमी आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘‘बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के सहयोग से एसएनबी द्वारा एकत्र आंकड़े दर्शाते हैं कि 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों के, बैंकों के अलावा अन्य रिण और जमा राशि में 2016 की तुलना में 34.5 प्रतिशत की कमी आयी है। इसके अलावा 2013 से 2017 के बीच भारतीयों के स्विस गैर बैंक रिणों और जमा राशि में 80.2 प्रतिशत की कमी आयी है।’’

तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने एक पूरक प्रश्न में पूछा कि सरकारें पिछले 24 सालों में स्विस बैंकों के साथ काले धन की जानकारी साझा करने के लिए संधियां की गयीं और सरकार को बताना चाहिये कि अब तक इसके तहत कितने मामलों में कार्रवाई की गयी और सभी भारतीयों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये कब आयेगा। इसके जवाब में गोयल ने कहा कि अगर राय के पास इस दिशा में आधिकारिक जानकारी है तो वह सरकार के साथ इन्हें साझा करें जिससे इन पर कार्रवाई की जा सके। इस पर सदन में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आसन के समीप आकर ‘‘कालाधन वापस लाओ’’ के नारे लगाना शुरु कर दिया।

हंगामे के बीच गोयल ने स्विस बैंकों के साथ कालेधन के बारे में साझा की गयी जानकारियों का ब्यौरा देते हुये बताया कि 2014 से 2018 तक सरकार ने स्विस बैंकों से 4843 जानकारियां दी हैं। इसके आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है। गोयल ने कहा कि एक नयी संधि के तहत एक जनवरी 2018 के बाद स्विस बैंकों में भारतीयों के लेन-देन की जानकारी स्वत: सरकार को मिल जाएगी और इसे मांगना नहीं पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article