Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरकार एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभावी बनाने पर तुली हुई हैं:डॉ. सत्यानंद शर्मा

राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने सवांददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलितों पर जुल्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। सरकार एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभावी बनाने पर तुली हुई है। सभी थानों को सरकार ने निर्देशित करके रखा है कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा नही दर्ज करें।

08:17 PM Feb 12, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने सवांददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलितों पर जुल्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। सरकार एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभावी बनाने पर तुली हुई है। सभी थानों को सरकार ने निर्देशित करके रखा है कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा नही दर्ज करें।

लोजपा-(रामविलास) के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा एवं युवा लोजपा-(रा.) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने सवांददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलितों पर जुल्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। सरकार एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभावी बनाने पर तुली हुई है। सभी थानों को सरकार ने निर्देशित करके रखा है कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा नही दर्ज करें।
Advertisement
एक सौ से अधिक दलितों पर हुए अत्याचार और जुल्म की घटनाओं की संकलित सूची दिखाते हुए कहा कि एक घटना मुख्यमंत्री आवास से सटे तीन किलोमीटर की दूरी पर बेऊर थाना का है जहां कृष्ण विहार कॉलोनी के मणिमाला अपार्टमेंट में लोजपा नेता ललन पासवान के साथ घटी। श्री पासवान को  उन्हीं के अपार्टमेंट के ऊपरी तल्ला पर रह रहे डॉक्टर ने न सिर्फ उन्हें गाली गलौज किया। श्री पासवान थाना गए थाना ने प्राथमिकी दर्ज नही किया।  जबकी श्री पासवान ह्दय रोग के रोगी है और पत्नी माइग्रेन रोग के रोगी है।दूसरी ओर पटना जिला के दनियावां थाना के फरीदपुर गांव की घटना है जहां पत्नी को पीटा गया जातिसूचक शब्द कहकर मारपीट कर प्रताड़ित किया परन्तु थाना में केश दर्ज नही हुआ, भोजपुर, रोहतास, सहरसा, सुपौल, अररिया,वैशाली,शिवहर में अनेकों घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार दलितों पर जुल्म की घटनाओं को रोकने में विफल है।इसलिए इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 15 फरवरी को ऐतिहासिक बिहार बचाओ मार्च किया जायेगा।
Advertisement
Next Article