Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब के राज्यपाल ने लुधियाना में कत्ल किए गए आरएसएस प्रचारक के परिजनों से की मुलाकात,

NULL

01:32 PM Oct 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : आरएसएस के मोहन शाखा लुधियाना के प्रमुख प्रभारी 58 वर्षीय रविंदर गोसाई की दीवाली से दो दिन पहले अज्ञात बाइक सवार हमलावरों द्वारा दिन-दिहाड़े शाखा से लौटते वक्त घर की दहलीज पर गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात के बाद आज पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर, भाजपा नेता विनीत जोशी के साथ पीडित परिवार से मिलने उनके निवास स्थान गगनदीप कालोनी लुधियाना पहुंचे तथा वारिसों के साथ मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस मौके पर राज्यपाल पंजाब ने घर के बाहर स्थित वारदात स्थल का भी मुआयना लिया तथा मौके पर मौजूद पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। हालांकि इस बैठक से पहले मीडिया को दूर रखा गया परंतु बाद में विनीत जोशी ने मीडिया से बाहर आकर बातचीत भी कर गए। जोशी ने स्पष्ट किया कि रविदं्र गोसाई का कत्ल पंजाब में आतंकवाद की वापिसी की शुरूआती संकेत है। भाजपा नेता का कहना है कि कांग्रेस पंजाब में आतंकवाद ला रही है। उन्होंने कहा कि 1984 के आतंकवाद का दौर भी कांग्रेस की देन था। जोशी ने कहा कि पंजाब में कई स्थानों पर रैफरेंडम 20-20 खालिस्तान के बोर्ड लग रहे है।
उधर वारदात स्थल पर मौका-ए-मुआयना करते हुए राज्यपाल बदनौर ने मीडिया की ओर मुखातिब होते हुए कुछ भी बात करने से मना कर दिया तथा बोले कि वह केवल परिवार से मिलने और संवेदनाएं प्रकट करने आया हुं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनित जोशी के अलावा पंजाब कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा, लुधियाना भाजपाध्यक्ष रविंदर अरोडा भी मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनित जोशी ने बताया कि माननीय गर्वनर परिवार के साथ दुख सांझा करने आये थे तथा परिवार के प्रत्यक्षदर्शियों से वारदात के बारे में विस्तृत जानकारी के अलावा रविंदर गोसाईं के संगठन के बारे में समपर्ण, परिवार की वित्तिय स्थिति पर विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की है। जोशी के अनुसार परिवार के सदस्यों ने गर्वनर को मौके की फोटो मोबाइल पर दिखाई है। इसके अलावा पुलिस कमिश्रर से इस तथ्य बारे पूछा कि आखिर एक व्यक्ति दो हाथों से गोलियां कैसे चला सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य तकनीकी जांच बारे पूछा है तथा इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को कहा कि जब तक एनआईए जांच अपने हाथ में नहीं लेती है तब तक केस की जांच जिनती तेज हो सके, तेज की जाए। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है। गर्वनर ने परिवार को भी पूरे तरह साथ खडे होने का भरौसा दिलाया।

हत्याकांड पर कांग्रेस को घेरेने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि हमने कांग्रेस पर कोई हमला नहीं किया, बल्कि इतनी ही चिंता जताई है कि पंजाब में आतंकवाद को पुन: झौँकने की कोशिशें हो रही है। खेहरा के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक नान सीरियस राजनीतिज्ञ है जोकि खबरों में रहने के लिए कुछ भी बोल देते है। उन्हें लीगल नोटिस भी मिला है लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने हत्याकांडों पर सुरक्षा एजेंसियों के फेल होने से इंकार किया। हत्याकांडों में सबका पैट्रेन एक जैसा है। सुरक्षा एजेंसियों से उममीद है कि जल्द वह इन्हें पकड लेगी। अमरेंद्र सरकार भी विघनटकारी ताकतों को पहचानते हुए इन्हें कंट्रोल करने के लिए कदम उठाएं।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article